UGC News in Hindi: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फर्जी डिग्री देने के मामले में छात्रों, अभिभावकों और जनता के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यूजीसी ने उन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है जो यूजीसी के नियमों का उल्लंघन करके डिग्रियां प्रदान करते हैं. अधिनियम में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन करके डिग्री देने वाले संस्थानों के खिलाफ (Fake College List) छात्रों को चेतावनी दी है.
ऑफिशियल नोटिस में में यूजीसी ने इस बात पर जोर दिया कि केवल राज्य अधिनियम, केंद्रीय अधिनियम या प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित हुआ विश्वविद्यालय या संस्थान या यूजीसी अधिनियम 1956 के अनुसार डिग्री देने के लिए अधिकृत संस्थान ही डिग्री देने के लिए अधिकृत हैं.
यह भी पढ़ें- India Post GDS Merit List 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
प्रावधानों के विपरीत काॅलेजों की डिग्री मान्य नहीं (UGC Notice)
यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्रियां दे रहे हैं और ऐसे विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा दी गईं डिग्रियां न तो मान्यता प्राप्त होंगी और न ही उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए मान्य होंगी.
फर्जी कॉलेजों की लिस्ट ऐसे देखें (Fake College List in Hindi)
यूजीसी ने सभी छात्रों से कहा है कि वे जिन संस्थानों में जाने की योजना बना रहे हैं, उनकी वैलिडिटी की पुष्टि करने के लिए आधिकारिक यूजीसी वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाएं. वेबसाइट पर आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट मिल जाएगी और साथ ही फर्जी संस्थानों के बारे में चेतावनी भी देती है.
फर्जी संस्थानों के बारे में क्या कहा? (Fake College List in Hindi)
इसके अलावा यूजीसी ने व्यक्तियों से यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले एजुकेशन प्रोग्राम प्रदान करने वाले किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. ऐसे संस्थानों के बारे में जानकारी यूजीसी को ugcampc@gmail.com पर भेजी जा सकती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Final Answer Key 2025 OUT: एसएससी स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर-की जारी, करें चेक