9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती का इंतजार खत्म, इसी हफ्ते जारी होगा नोटिस

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर के 4,543 पदों के लिए आवेदन नोटिस इसी हफ्ते जारी करने की घोषणा की है. ओटीआर प्रक्रिया पहले से चालू है और ढाई लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं. आवेदन से पहले ओटीआर अनिवार्य है.

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को राहत देने वाली खबर साझा की है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एसआई और समकक्ष पदों के 4,543 पदों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया चल रही है और अब तक ढाई लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं.

इस हफ्ते जारी होगा आवेदन नोटिस

भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञप्ति और आवेदन संबंधी जानकारी इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार लंबे समय से इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, वहीं सोशल मीडिया पर बोर्ड से जल्द भर्ती शुरू करने की मांग भी तेज हो गई थी.

उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा कर लेना चाहिए. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे होने वाली सभी भर्तियों में ओटीआर प्रक्रिया अनिवार्य होगी, इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करें.

लंबे समय से हो रहा था इंतजार

मार्च 2025 में बोर्ड ने एसआई भर्ती की जानकारी साझा की थी, लेकिन विज्ञप्ति जारी न होने से उम्मीदवारों में निराशा थी. इस बीच सोशल मीडिया पर #SIRecruitmentSoon जैसे हैशटैग के साथ लगातार पोस्ट किए जा रहे थे. उम्मीदवारों का कहना था कि प्रक्रिया में देरी से उनकी तैयारी पर असर पड़ रहा है. इन प्रतिक्रियाओं को देखते हुए भर्ती बोर्ड ने आज स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन नोटिस इसी हफ्ते जारी होगा, जिससे उम्मीदवारों को समय पर तैयारी करने का मौका मिल सके.

आगे की प्रक्रिया

नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन की तारीखें, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न जैसी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीद है कि नोटिस के साथ ही आवेदन लिंक भी सक्रिय कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel