UP Police Constable 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्ट्मेंट द्वारा UP Police Constable भर्ती 2026 उन कैंडिडेट्स के लिए बेहतरीन अवसर है, जो सरकारी नौकरी के साथ सोशल सर्विस का सपना देखते हैं. इस भर्ती के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होंगी. 12वीं पास कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2025 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 तक है.
पुलिस की नौकरी में अच्छी सैलरी, सरकारी सुविधाएं और नौकरी की सुरक्षा भी मिलती है. जिन कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना है, वे UPPRPB के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि UP Police Constable 2026 के एग्जाम पैटर्न क्या है, कितनी वैकेंसी आई है और योग्यता कितनी होनी चाहिए.
UP Police Constable Exam Pattern: क्या होगा एग्जाम पैटर्न?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 में सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पर आधारित होती है. लिखित परीक्षा MCQ बेस्ड होती है, जिसमें कैंडिडेट्स को जनरल हिन्दी, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी टेस्ट, मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग सब्जेक्ट्स से क्वेश्चन पूछे जाते हैं. यह एग्जाम 300 मार्क्स के होते हैं और 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
परीक्षा 2 घंटे की होती है. जनरल नॉलेज में 38 क्वेश्चन, हिन्दी में 37 क्वेश्चन, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी टेस्ट सेक्शन में 38 क्वेश्चन और रीजनिंग में 37 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सही आंसर में 2 मार्क्स मिलते हैं, जबकि गलत आंसर में नेगेटिव मार्किंग 0.5 मार्क्स की होती है.
UP Police Constable 2026 Vaccancy: वैकेंसी डिटेल्स
UP पुलिस कांस्टेबल के पोस्ट में कुल 32,679 पदों पर भर्तियां आई है, जिसमें जनरल केटेगरी में 13093 पोस्ट, EWS केटेगरी में 3264 पोस्ट, OBC केटेगरी में 8818 पोस्ट, SC केटेगरी में 6857 पोस्ट और ST केटेगरी में कुल 647 पोस्ट है. नीचे UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल्स बताई गई है.
- कांस्टेबल पीएसी / सशस्त्र पुलिस (Constable PAC / Armed Police) – 15,131 पद
- कांस्टेबल (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) – 1,341 पद
- जेल वार्डर (पुरुष) – 3,279 पद
- जेल वार्डर (महिला) – 106 पद
- कांस्टेबल (सिविल पुलिस) – पुरुष / महिला – 10,469 पद
- कांस्टेबल /पीएसी (महिला) – 2,282 पद
- कांस्टेबल (घुड़सवार दस्ते / माउंटेड पुलिस) – 71 पद
UP Police Constable 2026 Official Notification Check Here
UP Police Constable 2026: फिजिकल एलीजिबीलिटी टेस्ट
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) पास करना कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होता है. फिजिकल स्टैन्डर्ड टेस्ट में पुरुष (Male) कैंडिडेट्स की हाइट 168 सेमी (UR, OBC, SC), 160 सेमी (ST) होनी चाहिए और महिला (Female) कैंडिडेट्स की हाइट 152 सेमी (UR, OBC, SC) और 147 सेमी (ST) होनी चाहिए. Physical Efficiency Test (PET) में मेल कैंडिडेट्स को 4.8 km की दौड़ और फीमेल कैंडीडेट्स को 2.4km की दौड़ करनी होती है.
यह भी पढ़ें : BTSC Work Inspector Recruitment 2026: 10वीं पास ITI स्टूडेंट्स के लिए

