UP PCS Main Exam: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 से होगा. परीक्षा के आयोजन से पहले महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीसीएस मेन्स के लिए 259 कैंडिडेट्स का आवेदन रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है.
यूपी पीसीएस की तरफ से स्टेट सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का आयोजन जून के आखिरी हफ्ते में होने वाला है. इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स में से 259 का आवेदन रद्द कर दिया गया है. बता दें कि यूपी पीसीएस परीक्षा में मेन्स के लिए फिर से आवेदन मांगे जाते हैं.
UP PCS Main Exam के लिए क्यों रद्द हुआ आवेदन?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए 259 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं. यह कार्रवाई आवेदन पत्र जमा न करने, गलत फॉर्मेट में जमा करने और दावों के समर्थन में प्रमाणपत्र न प्रस्तुत करने जैसे कारणों से की गई है. हालांकि, UPPSC की तरफ से प्रभावित अभ्यर्थियों को 11 जून 2025 तक अपील करने का अवसर दिया है.
UPPSC PCS Main Exam 2025 List of Candidates Rejected
यूपी पीएससी की तरफ जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले 259 कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र 1 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत ना करने और कुछ अभ्यर्थी सिर्फ उप निबंधक पद के लिए सफल हुए ऐसे कारणों से आवेदन रद्द किया गया है.
UP PCS Main Exam Date: कब होगी यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा
यूपी पीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 से होगा. मेन्स परीक्षा 2 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 से 7 दिन पहले जारी होगा.
ये भी पढ़ें: सस्ता नहीं असिस्टेंट प्रोफेसर बनना! IAS PCS से 20 गुना महंगी है फीस