UCEED Counselling 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) बॉम्बे ने 14 मार्च 2025 को अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने UCEED 2025 उत्तीर्ण किया है और विभिन्न IIT में UG डिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट – uceed.iitb.ac.in के माध्यम से UCEED काउंसलिंग 2025 फाॅर्म फिल कर सकेंगे.
31 मार्च 2025 तक कर सकेंगे आवेदन (UCEED Counselling 2025)
IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, IIT इंदौर, IIT रुड़की और IIITDM जबलपुर (भाग लेने वाले संस्थान) में BDes कार्यक्रमों के लिए आवेदन 14 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे शुरू हो गए हैं. आवेदन पोर्टल 31 मार्च 2025 को शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगा.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
UCEED Counselling 2025 के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये
आधिकारिक सूचना के अनुसार, बी.डी.ई.एस. कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक सामान्य आवेदन पत्र होगा। यह आवेदन पत्र यू.सी.ई.ई.डी. कार्यालय, आई.आई.टी. बॉम्बे द्वारा प्रोसेस किया जाएगा और सीट आवंटन प्रक्रिया की जाएगी. बी.डी.ई.एस. प्रवेश के लिए सभी श्रेणियों के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये देना होगा. यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और इसे किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.
UCEED काउंसलिंग 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार ओपन/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी से है तो उसका जन्म 1 अक्टूबर, 2000 के बाद हुआ होना चाहिए. यदि उम्मीदवार एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी से है, तो उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1995 के बाद हुआ होना चाहिए. उम्मीदवार को UCEED 2025 परीक्षा पास करनी होगी और उसमें रैंक प्राप्त करनी होगी. उम्मीदवार को 2024 या 2025 में कक्षा 12 (या समकक्ष) की परीक्षा पास करनी चाहिए. जो लोग 2023 या उससे पहले अपनी योग्यता परीक्षा में पहली बार शामिल हुए थे, वे पात्र नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस