21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक अहम घोषणा की है. जिन छात्रों को 15 मार्च 2025 को होने वाली हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल होने में दिक्कत हो सकती है तो उन्हें अब बोर्ड विशेष परीक्षा का मौका देगा.

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक अहम घोषणा की है. जिन छात्रों को 15 मार्च 2025 को होने वाली हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल होने में दिक्कत हो सकती है तो उन्हें अब बोर्ड विशेष परीक्षा का मौका देगा.

यह कदम उन छात्रों के लिए राहत भरा है, जिनके राज्य में 15 मार्च तक होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली के दिन छात्र अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहे होंगे और परीक्षा में शामिल होने के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में CBSE ने यह फैसला लिया है ताकि कोई छात्र इस कारण से परीक्षा से वंचित न रहे.

इस कारण लिया गया फैसला (CBSE Hindi Exam)

इस विशेष परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाएगा जो किसी कारणवश नियमित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. बोर्ड का यह कदम छात्रों के हित में है और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. आशा की जा रही है कि इस निर्णय से छात्रों को परीक्षा में बैठने का नया अवसर मिलेगा, जिससे उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा? (CBSE Board Exam in Hindi)

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीबीएसई को जानकारी मिली है कि हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा लेकिन कुछ स्थानों पर यह त्योहार 15 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा या फिर 15 मार्च तक जारी रहेगा. इसका मतलब है कि कुछ इलाकों में होली के कार्यक्रम 15 मार्च तक चलेंगे, जिससे वहां के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में परेशानी हो सकती है. इस कारण सीबीएसई ने इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का अवसर देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- Paper Leak: पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी- सिस्टेमेटिक फेलियर, अंधकार में 85 लाख छात्रों का भविष्य!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel