ePaper

RRB NTPC City Slip 2025: आरआरबी एनटीपीसी सिटी स्लिप जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

10 Dec, 2025 1:53 pm
विज्ञापन
RRB NTPC City Slip 2025

RRB NTPC सिटी स्लिप (प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो क्रेडिट-फ्रीपिक)

RRB NTPC City Slip 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जल्द ही जारी करेगा. आइए जानते हैं कि सिटी स्लिप कहां से और कैसे डाउनलोड करें. RRB NTPC की परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन

RRB NTPC City Slip 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जल्द ही जारी करेगा. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. सिटी स्लिप रेलवे की रिजीनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. सिटी स्लिप की मदद से अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर की जानकारी हो जाती है. ऐसे में ये काफी महत्वपूर्ण है. 

RRB NTPC Exam Date: कब होगी आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा? 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ये परीक्षा अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा है, जोकि 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. RRB NTPC की भर्ती के तहत सेलेक्शन के लिए ये परीक्षा काफी महत्वपूर्ण स्टेज मानी जाती है. 

RRB NTPC Exam Pattern: देखें परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स के पास 90 मिनट का समय है, जिसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे. पूरा पेपर 120 मार्क्स का होगा. एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे- 

  • सामान्य ज्ञान (General Awareness) 
  • गणित (Mathematics) 
  • सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता (General Intelligence and Reasoning) 

प्रत्येक सेक्शन को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे कैंडिडेट्स का एप्टीट्यूट टेस्ट किया जा सके. साथ ही एनालिसिस क्षमता और सिचुएशनल डिसिजन मेकिंग आदि की जांच हो सके. 

RRB NTPC City Slip 2025: कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप? 

  • रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • होम पेज पर RRB NTPC UG City Intimation Slip 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से लॉगिन करें. 
  • लॉगिन करने के बाद आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी. 
  • स्लिप को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें, ताकि परीक्षा और यात्रा से जुड़ी जरूरतों में काम आए. 

यह भी पढ़ें- IBPS PO Interview Admit Card 2025: पीओ इंटरव्यू के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें