MPPSC PCS Exam 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू है. अप्लाई करना चाहते हैं तो योग्यता, लास्ट डेट और अन्य डिटेल देख लें.
MPPSC PCS Exam Last Date: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 10 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है. वहीं लेट फीस के साथ 10 फरवरी से 16 फरवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं.

MPPSC PCS Exam 2026: कब होगी परीक्षा?
MPPSC की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक चलेगी.
MPPSC PCS Age Limit: आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
आयु की गणना की तारीख: 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी
मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी –
- SC / ST / OBC – 5 साल की छूट
- दिव्यांग उम्मीदवार – 5 से 10 साल तक की छूट (नियम अनुसार)
- भूतपूर्व सैनिकों को भी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी
MPPSC PCS Exam How To Apply: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- State Service Exam 2026 / Forest Service Exam 2026 के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
- नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाएं
- आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल, एजुकेशनल और कैटेगरी डिटेल भरें
- फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी PDF कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
यह भी पढ़ें- यहां मिली नौकरी तो लग जाएगी लॉटरी! Salary 1 लाख से ज्यादा, आज ही करें Apply

