12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Main Exam 2026: आखिरी के 10 दिनों में ऐसे करें जेईई मेन की तैयारी, पहले प्रयास में मिलेगा टॉप IIT

JEE Main Exam 2026 : जेईई मेन एग्जाम की सफलता सिर्फ पढ़ाई से नहीं होती, बल्कि स्टूडेंट्स परीक्षा में कितनी समझदारी से अटेम्प्ट किया है , इस पर निर्भर करती है. आखिरी समय में सही रणनीति, बेहतर टाइम मैनेजमेंट और रिवीजन से स्टूडेंट्स जेईई मेन एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं. आखिरी 10 दिन में नए टॉपिक पढ़ने की बजाय रिवीजन, मॉक टेस्ट और सेल्फ-एनलिसिस पर ध्यान देना चाहिए.

JEE Main Exam 2026: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा टॉप परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. एग्जाम नजदीक आते ही सबसे ज्यादा चिंता आखिरी के 10 दिनों की तैयारी को लेकर होती है. इस समय सही स्ट्रेटेजी और स्मार्ट प्लानिंग अपनाकर न सिर्फ स्कोर बेहतर किया जा सकता है, बल्कि पहले प्रयास में टॉप IIT, NIT और IIIT में स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिरी के 10 दिनों में JEE Main Exam 2026 कैसे तैयारी करें, ताकि अच्छा रिजल्ट आ सकें.

JEE Main Exam 2026: सिलेबस रिवीजन पर पूरा फोकस रखें

फिजिक्स सब्जेक्ट में फॉर्मूला की एक छोटी शीट बनाएं. करंट इलेक्ट्रिसिटी , मॉडर्न फिजिक्स और मकैनिक्स जैसे टॉपिक्स पर खास ध्यान देना चाहिए. केमिस्ट्री NCERT बुक से पढ़ें. Inorganic Chemistry के रिएक्शन और ट्रेंड्स याद करें. मैथ्स में Calculas और Algebra के फॉर्मूले रिवाइज करना चाहिए. मैथ्स में प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहिए. एग्जाम के 10 दिन पहले कोई भी नया टॉपिक शुरू नहीं करना चाहिए.

JEE Main Exam 2026: प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें

पिछले 5 से 7 साल के JEE Main के पेपर को सॉल्व करना चाहिए. इससे एग्जाम पैटर्न समझ में आता है. टाइम लगाकर क्वेश्चन पेपर का प्रैक्टिस करना चाहिए , जिससे वीक टॉपिक का पता चलता है. जितना ज्यादा प्रीवियस ईयर क्वेश्चन का प्रैक्टिस करेंगे, उतने गलतियां कम होंगे और स्पीड बढ़ेगी.

मॉक टेस्ट और इरर एनालिसिस

एग्जाम के 10 दिन पहले रोज मॉक टेस्ट देना चाहिए. मॉक टेस्ट देने से एग्जाम पैटर्न समझ में आता है और बार-बार हो रही गलतियों का पता चलता है. मॉक टेस्ट देने से टाइम मैनेजमेंट में भी सुधार होने लगता है. मॉक टेस्ट देने समय Calculation, Units, Sign पर ध्यान दें, ताकि एग्जाम टाइम यह सब गलतियां न हो.

JEE Main Exam में फॉर्मूला और शॉर्ट नोट्स का रिवीजन

एग्जाम के आखिरी 10 दिन में Physics, Chemistry और Maths के सभी फॉर्मूले का रिवीजन करना चाहिए. एनसीईआरटी के Highlighted points बार-बार पढ़ें. शॉर्ट नोट्स का रिवाईज करना चाहिए. इससे एग्जाम में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : IIT Bombay पहुंचने वाले Topper के 3 सक्सेस मंत्र, आज ही बदलें तैयारी के तरीके 

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel