20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICSI CS December 2025: सीए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन, इस दिन से करें अप्लाई

ICSI CS December 2025: सीए दिसंबर परीक्षा मे शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करके ये जानकारी साझा की गई है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- icsi.edu पर जाना होगा.

ICSI CS December 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सिक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 थी, लेकिन अब ICSI ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है.

आईसीएसआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी. इस अवधि में सभी योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

ICSI CS December 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
  • होमपेज पर “ICSI CS December 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
  • नए उम्मीदवार “New Registration” पर जाकर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
  • पहले से रजिस्टर उम्मीदवार “Login” सेक्शन में जाकर अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें.
  • आवश्यक डिटेल्स, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

एप्लीकेशन फीस

सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए 1800 रुपये शुल्क देना होगा. यदि आवेदन फॉर्म भरने के बाद कोई सुधार करना हो तो उम्मीदवारों को 250 रुपये का एडिट शुल्क देना होगा. वहीं, ओवरसीज यानी दुबई परीक्षा केंद्र के उम्मीदवारों को 100 अमेरिकी डॉलर (USD) फीस देनी होगी.

यह भी पढ़ें: 5 बैंकों में आती है सबसे ज्यादा वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

ICSI CS December 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

ICSI CS December 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सीएस एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए 1800 रुपये निर्धारित है.

आवेदन में सुधार करने की फीस कितनी है?

आवेदन में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का एडिट शुल्क देना होगा.

क्या पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करना होगा?

नहीं, जिन्होंने पहले ही आवेदन किया है उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel