HPSC Assistant Professor Exam 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) भर्ती परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा गणित विषय (Mathematics Subject) में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 22 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. यहां आप HPSC Assistant Professor Exam 2025 के बारे में डिटेल जानें.
HPSC Assistant Professor Exam 2025: परीक्षा तिथि
HPSC की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, स्क्रीनिंग टेस्ट 28 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 56/2024 के अंतर्गत कराई जा रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचें और गाइडलाइन्स का पालन करें.
HPSC Assistant Professor Exam 2025: एडमिट कार्ड कब आएंगे?
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 सितंबर 2025 को जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता होगी.
HPSC Assistant Professor Exam 2025: कैंडिडेट्स के लिए निर्देश
HPSC ने उम्मीदवारों को स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड को A-4 साइज पेपर पर प्रिंट करना अनिवार्य है. छोटे आकार या धुंधली फोटो/सिग्नेचर वाले एडमिट कार्ड मान्य नहीं होंगे और ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर तैयारी करनी चाहिए. सही डिटेल्स और अच्छा प्रिंट वाला एडमिट कार्ड (Admit Card) परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें- ICAI ने जारी की CA 2025 फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा की नई तारीखें, यहा देखें एग्जाम Dates
यह भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2025: रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब 30 सितंबर तक करें आवेदन

