13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI ने जारी की CA 2025 फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा की नई तारीखें, यहां देखें एग्जाम Dates

ICAI ने CA Final और Intermediate सितंबर 2025 परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं. पहले 3 और 4 सितंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 सितंबर को होंगी. परीक्षा केंद्र और समय वही रहेंगे. छात्रों के लिए पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड नई तारीखों पर भी मान्य रहेंगे.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Final और CA Intermediate सितंबर 2025 की परीक्षाओं के लिए संशोधित तारीखें घोषित कर दी हैं. पंजाब और जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पहले जो परीक्षाएं 3 और 4 सितंबर को होनी थीं, अब उन्हें आगे बढ़ा दिया गया है.

ICAI: कौन-सी परीक्षाएं टलीं और कब होंगी?

  • ICAI ने जानकारी दी है कि CA Final (Group I) पेपर – 1, Financial Reporting की परीक्षा अब 24 सितंबर 2025 को होगी.
  • वहीं, CA Intermediate (Group I) पेपर – 1, Advanced Accounting की परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

ICAI परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड

  • परीक्षाएं उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर होंगी जहां पहले निर्धारित की गई थीं.
  • परीक्षा का समय भी वही रहेगा, यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे (IST) तक.
  • पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड नई तारीखों पर भी मान्य होंगे.

बदलाव क्यों किए गए?

यह निर्णय पंजाब और जम्मू के कई शहरों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. प्रभावित शहरों में अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, पठानकोट, पटियाला, संगरूर और जम्मू शहर शामिल हैं.

ICAI के अन्य नियम और दिशा-निर्देश

ICAI ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी परीक्षा की तारीख को केंद्र या राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश घोषित करती है, तो भी परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी. छात्रों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर अपडेट चेक करते रहने की सलाह दी गई है. ICAI आज से CA Foundation सितंबर 2025 की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है. ये परीक्षाएं 16, 18, 20 और 22 सितंबर को होंगी.

विदेशी परीक्षा केंद्रों का शेड्यूल

सितंबर 2025 की परीक्षाएं भारत के साथ-साथ 9 विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित होंगी, जिनमें अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद शामिल हैं.

  • अबू धाबी, दुबई और मस्कट: दोपहर 12:30 बजे (लोकल टाइम)
  • बहरीन, दोहा, कुवैत और रियाद: सुबह 11:30 बजे (लोकल टाइम)
  • काठमांडू: दोपहर 2:15 बजे (लोकल टाइम)
  • थिम्पू: दोपहर 2:30 बजे (लोकल टाइम)
  • ये सभी समय भारतीय समयानुसार 2 बजे के बराबर होंगे.

इसे भी पढ़ें- BHU UG ADMISSION 2025: SPOT राउंड 2 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, General वालों को 236 स्कोर पर एडमिशन

यह भी पढ़ें- BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा | Career After 12th in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel