19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU UG ADMISSION 2025: SPOT राउंड 2 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, General वालों को 236 स्कोर पर एडमिशन

BHU UG ADMISSION 2025: बीएचयू ने UG Admission 2025 Spot Round 2 Seat Allotment Result जारी कर दिया है. इस राउंड में जनरल कैटेगरी के छात्रों को 236 स्कोर पर भी एडमिशन मिला है. विभिन्न कॉलेजों और कोर्सेज की कटऑफ अलग-अलग रही. जिन छात्रों को सीट मिली है, उन्हें समय पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

BHU UG ADMISSION 2025 in Hindi: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने UG एडमिशन 2025 के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. इस राउंड में कई कोर्स और कॉलेजों की कटऑफ सामने आई है. खास बात यह है कि कुछ जनरल कैटेगरी के छात्रों को 236 स्कोर पर भी एडमिशन मिला है. यहां आप BHU UG ADMISSION 2025 में स्पाॅट राउंड सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट की स्थिति देखें और अपने स्कोर के आधार एडमिशन पर अपडेट जानें.

BHU UG ADMISSION 2025: कटऑफ डिटेल्स

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, BHU के स्पॉट राउंड 2 में सबसे ज्यादा आवेदन बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इन एंशिएंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी कोर्स में आए. इसके लिए अलग-अलग कॉलेजों में कैटेगरी और स्कोर के आधार पर सीटें आवंटित की गईं. यहां कुछ काॅलेजों की कैटेगरी के अनुसार कटऑफ इस प्रकार है-

  • Bengali Arya Mahila PG College – General कैटेगरी में एडमिशन 236.58 स्कोर पर हुआ.
  • Mahila Maha Vidyalaya (Paid Fee Course) – General कैटेगरी की कटऑफ 277.99 स्कोर रही.
  • Vasanta College for Women – OBC कैटेगरी में कटऑफ 179.46 स्कोर, जबकि General कैटेगरी में 239.18 स्कोर पर एडमिशन मिला.
  • Vasanta College for Women (Paid Fee Course) – OBC कैटेगरी की कटऑफ 184.65 स्कोर, वहीं General कैटेगरी की कटऑफ 231.82 स्कोर रही.

यह भी पढ़ें- BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा | Career After 12th in Hindi

BHU UG ADMISSION 2025: क्या है महत्व?

इस राउंड की से यह साफ होता है कि पेड कोर्सेस में सामान्य कैटेगरी की कटऑफ थोड़ी ज्यादा रही, जबकि रेगुलर कोर्सेस में छात्रों को कम स्कोर पर भी सीट मिल गई. वहीं OBC छात्रों को जनरल की तुलना में कम स्कोर पर एडमिशन का मौका मिला.

BHU UG ADMISSION 2025: छात्रों के लिए जरूरी जानकारी

जिन छात्रों को स्पॉट राउंड 2 में सीट अलॉट हुई है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होगा. एडमिशन संबंधित जानकारी और अगले चरण की गाइडलाइन छात्रों को BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2025 राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जारी, देख लें ये महत्वपूर्ण Dates

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel