IGNOU July Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस विस्तार से उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो अब तक UG, PG और Diploma कोर्सेज में नामांकन नहीं करा पाए थे. यहां आप IGNOU July Admission 2025 के बारे में देखें.
IGNOU July Admission 2025: किन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं?
IGNOU ने यह मौका अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेज (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित कोर्स को छोड़कर) के लिए दिया है. ये कोर्स ODL (Open Distance Learning) और ऑनलाइन मोड दोनों में उपलब्ध हैं.
- UG Courses: BA, BSc, BCom, BBA आदि.
- PG Courses: MA, MBA, MSc, MCom आदि.
- Diploma Courses: DNA, DNHE, DECE आदि.
- Certificate Courses: CCH, CGDA, CPY, COF आदि.
IGNOU July Admission 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
IGNOU July Admission 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजरनेम, पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालना होगा. साथ ही, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. कैंडिडेट्स जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी पूरी जानकारी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं. वहां आपको फीस, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
IGNOU July Admission 2025: डाॅक्यूमेंट्स
- रजिस्ट्रेशन फीस और रिफंड पॉलिसी
- IGNOU जुलाई एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नॉन-रिफंडेबल है.
- यदि कन्फर्मेशन से पहले एडमिशन कैंसिल किया जाता है तो पूरी फीस वापस मिलेगी.
- कन्फर्मेशन के बाद कैंसिलेशन पर प्रोग्राम फीस का 15 प्रतिशत (अधिकतम 2000) काटकर बाकी राशि वापस मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- ICAI ने जारी की CA 2025 फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा की नई तारीखें, यहा देखें एग्जाम Dates
इसे भी पढ़ें- BHU UG ADMISSION 2025: SPOT राउंड 2 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, General वालों को 236 स्कोर पर एडमिशन

