22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 OUT: स्टाफ नर्स भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड

CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 OUT: सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) की तरफ से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ccras.nic.in डाउनलोड कर सकते हैं.

CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 OUT: सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (CCRAS) की तरफ से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आखिरकार जारी हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया था. अब वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है जिसमें परीक्षा की तारीख. शिफ्ट टाइमिंग. परीक्षा केंद्र और जरूरी निर्देश शामिल हैं.

इससे पहले 17 नवंबर को CCRAS ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी ताकि उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी पहले से जान सकें. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 22 सितंबर 2025 तक चली थी.

CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर मौजूद Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 के लिंक को ओपन करें.
  • अपना Registration Number और Password या फिर Date of Birth दर्ज करें.
  • लॉग-इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

CCRAS Staff Nurse Admit Card 2025 Download Here

एडमिट कार्ड परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसमें दी गई जानकारी के आधार पर ही आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. इसलिए इसे प्रिंट करने के बाद सभी डिटेल्स जैसे आपका नाम. रोल नंबर. फोटो. सिग्नेचर. परीक्षा की तारीख और शिफ्ट टाइम जरूर जांच लें.

वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती कुल 394 पदों पर की जा रही है जिनमें से 14 पद स्टाफ नर्स के लिए रखे गए हैं. बाकी पद ग्रुप A. B. और C के अंतर्गत आते हैं. स्टाफ नर्स ग्रुप B और C की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी. फिर 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक दोबारा आयोजित होगी. वहीं ग्रुप A पोस्ट के उम्मीदवारों को CBT के बाद इंटरव्यू राउंड में भी शामिल होना होगा.

यह भी पढ़ें: ICSI CSEET का रिजल्ट जारी, icsi.edu पर करें चेक

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel