22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICSI CSEET का रिजल्ट जारी, icsi.edu पर करें चेक

ICSI CSEET Result 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) की तरफ से CSEET यानी CS Executive Entrance Test November 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने नवंबर में CSEET एग्जाम दिया था तो अब आप अपना रिजल्ट आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ICSI CSEET Result 2025 OUT: आईसीएसआई ने आखिरकार CSEET November 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस बार एग्जाम दिया था, उनके लिए आज का दिन काफी खास है. अब आप अपना रिजल्ट घर बैठे कुछ ही मिनटों में चेक कर सकते हैं. ICSI ने रिजल्ट के साथ आपका स्कोरकार्ड भी अपलोड कर दिया है ताकि आप अपने हर सेक्शन की परफॉर्मेंस साफ-साफ देख सकें.

इस बार CSEET का एग्जाम 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित किया गया था. हजारों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको किसी साइबर कैफे जाने की भी जरूरत नहीं है. बस अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट होना चाहिए और आप आराम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

ICSI CSEET Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको “ICSI CSEET November 2025 Result” या “Scorecard Download” का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा.
  • यहां अपना Roll Number और Registration Number डालें.
  • जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन दबाएं.
  • आपका CSEET November Scorecard 2025 PDF स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट भी निकाल लें.

ICSI CSEET Result 2025 Check Here

CS Executive प्रोग्राम में एडमिशन

आपका स्कोरकार्ड और रिजल्ट आगे CS Executive प्रोग्राम में एडमिशन के समय बेहद जरूरी होता है. इसलिए इसे सिर्फ देख कर बंद न करें, बल्कि डाउनलोड कर के सुरक्षित भी रख लें. अगर कभी वेबसाइट स्लो हो जाए या लिंक न खुले तो घबराएं नहीं. रिजल्ट जारी होने के समय ऐसा अक्सर होता है क्योंकि एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स वेबसाइट पर आते हैं. थोड़ा इंतजार करें और दोबारा कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: RRB NTPC भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर इस दिन तक करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel