12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वकालत का लाइसेंस पाने का मौका, ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

AIBE 20 Registration 2025: लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद वकालत का लाइसेंस पाने का मौका आ गया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 20) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट allindiabarexamination.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

AIBE 20 Registration 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 20) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. वकालत का लाइसेंस पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है. ऐसे में जो इसमें आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 20) के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो रही है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

AIBE 20 Registration 2025 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
  • होमपेज पर “AIBE 20 Registration 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक नया पेज मिलेगा जहां रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी डिटेल्स भरें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा केंद्र का चयन करें.
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और एलएलबी की डिग्री अपलोड करें.
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.

वकालत का लाइसेंस

ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी कर ली है और वकालत करने का सपना देखते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से वकालत का प्रमाणपत्र (Certificate of Practice) दिया जाता है. इसके बिना उम्मीदवार भारत में वकालत नहीं कर सकते. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी समय का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

यह भी पढ़ें: IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, आगे का ऐसा है प्रोसेस

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel