मनिहारी गंगा नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत समेत कई पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. बघार, उत्तरी कांटाकोश, दक्षिणी कांटाकोश, दिलारपुर, बाघमाराव अन्य पंचायत प्रभावित हुए है. मनिहारी नगर के सिग्नलटोला, आजमपुरगोला, समेत अन्य जगह भी बाढ़ का पानी आ गया है. धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल ने बताया कि धुरियाही पंचायत के सभी छह वार्ड में बाढ़ का पानी आ गया है. बघार पंचायत के सरोज यादव, शोहराब उर्फ शेरू ने बघार पंचायत मे बाढ़ पीड़ित के बीच सहायता देने की मांग प्रशासन से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

