19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali WhatsApp Greetings: प्यार और रोशनी से भरें अपनों का दिन, भेजें ये 30 मैसेज 

Diwali WhatsApp Greetings: दिवाली का त्यौहार हो या कोई और पर्व अपनों के साथ मनाने पर इसकी खुशी बढ़ जाती है. दिवाली के शुभ अवसर पर अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों को व्हाट्सअप पर मैसेज (Diwali WhatsApp Greetings) भेजते हैं. ऐसे में आइए, यहां देखें दिल को छू लेने वाले 30 Whatsapp मैसेज, जिन्हें पढ़कर सामने वाला जरूर मुस्कुरा देगा और आपको कहेंगे Happy Diwali. 

Diwali WhatsApp Greetings: दीपावली का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार में लोग एक दूसरे के साथ मिलकर दीप जलाते हैं, घरों को रोशन करते हैं, मिठाई खाते हैं और खुशियां बांटते हैं. धूमधाम से मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में कुछ तड़का टेक्नोलॉजी और फोन का भी लगा है और लोग दिवाली के शुभ अवसर पर अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों को व्हाट्सअप पर मैसेज (Diwali WhatsApp Greetings) भेजते हैं. ऐसे में आइए, यहां देखें दिल को छू लेने वाले 30 Whatsapp मैसेज, जिन्हें पढ़कर सामने वाला जरूर मुस्कुरा देगा और आपको कहेंगे Happy Diwali

दोस्तों को कहें हैप्पी दिवाली (Happy Diwali 2025)

दिवाली का त्यौहार हो या कोई और पर्व अपनों के साथ मनाने पर इसकी खुशी बढ़ जाती है. हालांकि, कुछ लोग आपसे दूर रहते हैं. ऐसे में सुबह सबसे पहले उठते ही उनको मैसेज करने की इच्छा होती है. अगर आप भी दिवाली पर अपने दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ Quotes बता रहे हैं. 

Diwali 2025 1
Diwali whatsapp greetings: प्यार और रोशनी से भरें अपनों का दिन, भेजें ये 30 मैसेज  3

दोस्तों को भेजे ये 30 संदेश (Diwali WhatsApp Greetings In Hindi)

  1. दीपों की रौशनी से जगमगाए आपका संसार, लक्ष्मी जी का वास हो आपके द्वार. शुभ दीपावली!
  2. हर घर में उजाला हो, हर दिल में खुशहाली हो, यही दुआ है हमारी – हैप्पी दिवाली!
  3. पटाखों की गूंज हो, मिठाइयों की मिठास हो, हर दिन आपका खास हो – दीपावली मुबारक!
  4. आपकी जिंदगी में हमेशा खुशियों की रोशनी बनी रहे – हैप्पी दीपावली!
  5. इस दिवाली आपकी झोली खुशियों से भर जाए, सुख-शांति आपके जीवन में समा जाए.
  6. दीयों की रौशनी से आपका जीवन भी जगमगाए – शुभ दीपावली!
  7. हर पल में खुशियां हों, हर दिन सफलता का उजाला हो – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  8. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिले और गणेश जी हर बाधा दूर करें – हैप्पी दिवाली!
  9. दिवाली का ये त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीदें और नई शुरुआत लाए.
  10. दीपावली की रोशनी आपके जीवन को चमका दे, हैप्पी दिवाली टू ऑल!
  11. दीयों की लौ से आपकी सारी परेशानियां दूर हों, शुभ दीपावली!
  12. मिठाइयों से मीठा आपका रिश्ता हो, खुशियों से भरा आपका जीवन हो – हैप्पी दिवाली!
  13. हर कोई मुस्कुराए, हर घर सजे दीपों से – यही हमारी शुभकामना है.
  14. इस दीपावली पर आपके सारे अधूरे सपने पूरे हों.
  15. दीयों की जगमगाहट में खुशियां ढेर सारी आएं – हैप्पी दीपावली!
  16. रोशनी की तरह आपके जीवन में भी चमक बनी रहे.
  17. इस दिवाली पर आपकी मुस्कान सबसे बड़ी मिठाई बने.
  18. लक्ष्मी मां का आशीर्वाद और गणेश जी की कृपा हमेशा आपके साथ हो.
  19. हर दीप आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आए – शुभ दीपावली!
  20. इस साल दिवाली सिर्फ घर में नहीं, दिलों में भी जलाएं दीये.
  21. दिल से निकली दुआ है – आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे.
  22. धन-धान्य से भरपूर हो आपका घर – हैप्पी दिवाली!
  23. दीयों की रौशनी, मिठाइयों की मिठास और रिश्तों की गर्माहट – यही है असली दिवाली!
  24. इस दिवाली पर दुखों का अंधेरा मिटे और खुशियों का उजाला फैले.
  25. लक्ष्मी जी का वास हो, सफलता की बरसात हो – दीपावली मुबारक!
  26. आपकी जिंदगी में हर दिन दिवाली जैसी रौशनी हो.
  27. इस दीपावली प्यार, हंसी और सफलता आपके जीवन में सजे.
  28. शुभ दीपावली! आपकी जिंदगी में हमेशा सकारात्मकता बनी रहे.
  29. इस साल दिवाली पर हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए.
  30. खुशियां आपके कदम चूमें, सफलता हर दिन आपके साथ हो – हैप्पी दिवाली!

यह भी पढ़ें- प्रकाश के पर्व दिवाली पर 3 छोटे निबंध, 5 मिनट से भी कम में हो जाएगा याद

यह भी पढ़ें- दिवाली पर भेजें ये 20 बधाई संदेश, खुशियों और रौशनी से भर जाएगा जीवन

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel