21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUJ NAAC Grade 2025: सीयूजे को मिला नैक A+ ग्रेड, अब ग्लोबल यूनिवर्सिटी बनने का लक्ष्य 

CUJ NAAC Grade 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय को नैक A+ ग्रेड मिला है. कुलपति प्रो क्षिति ने कहा कि झारखंड में ये सम्मान पाने वाला सीयूजे इकलौती यूनिवर्सिटी बन गई है. वहीं अब यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड लेवल बनाना है. 

CUJ NAAC Grade 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय को नैक A+ ग्रेड मिला है. झारखंड में ये सम्मान पाने वाला सीयूजे इकलौती यूनिवर्सिटी बन गई है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने विज्ञान सभागार में प्राध्यापकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने ऑफिशियल रूप से ए+ ग्रेड की घोषणा की और इस कामयाबी को विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया. साथ ही कहा कि यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड लेवल बनाना है. 

CUJ NAAC Grade 2025: सीयूजे वर्ल्ड लेवल की यूनिवर्सिटी बनेगा

उन्होंने इस मौके पर कहा कि अगर हम अपने सारे प्रयास को एक दिशा में लगाकर और गोल्स पर फोकस करें तो हम उसे हासिल कर सकते हैं. हमें आगे के लक्ष्य पर ध्यान लगाकर काम करना चाहिए और एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने विश्वविद्यालय को बी से ए+ ग्रेड बनते देखा है. आगे भी इसे वर्ल्ड लेवल का बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना पड़ेगा.

Cuj Grade
CUJ नैक ग्रेड (सोर्स- ऑफिशियल)

CUJ यूनिवर्सिटी ने लगाई लंबी छलांग

इस अवसर पर नैक समन्वयन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रोफेसर के बी पंडा भी मौजूद थे जिनके नेतृत्व में नैक सेल ने यह उपलब्धि पाई है. प्रो केबी पंडा ने कुलपति की सराहना की कि उनके कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने यह लंबी छलांग लगाई है. 

Pro K B Panda Cuj
प्रो केबी पंडा (सोर्स- ऑफिशियल)

प्रो के बी पंडा ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में सीयूजे में नैक पीयर टीम के रिव्यू के बाद सीयूजे को A ग्रेड मिला था. विश्वविद्यालय ने नैक प्रक्रिया के अनुसार ग्रेड को दोबारा रिव्यू करने का अनुरोध किया था जिसे नैक ने मान लिया था. पहले स्तर के रिव्यू से असंतुष्ट होकर संस्थान ने दोबारा से इसे रिव्यू करने का अनुरोध किया. वहीं अंतिम रिव्यू के बाद कॉलेज का अंक बढ़कर 3.27 हो गया और इसे नैक A+ मिला.

Central University of Jharkhand: लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है यूनिवर्सिटी

पिछले चार सालों में CUJ अकैडमिक और रिसर्च के काम में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. राज्य और भारत सरकार की मदद से यहां छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा और सुविधा जी जा रही है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विश्वविद्यालय ने पिछले चार वर्ष में नैक ग्रेड बी से नैक ग्रेड ए प्लस (A+) हासिल किया है. 

CUJ Placement: प्लेसमेंट पिछले चार वर्षों में 70 प्रतिशत से ऊपर

  • संस्थान में कई रिसर्च कार्य चल रहे हैं. प्रोफेसर दास के नेतृत्व में लगभग 40 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट चल रहा है. 500 किलोवाट का सोलर पावर स्टेशन, अत्याधुनिक रिमोट एक्सेस लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, मल्टीमीडिया स्टूडियो एवं कम्युनिटी रेडियो स्थापित किए गए हैं.
  • इसके अलावा विश्वविद्यालय संपूर्ण रूप से अपने स्थाई परिसर से 3000 विद्यार्थियों के लिए कार्य कर रहा और अपने सारे शैक्षिक कार्य अकादमिक कैलेंडर के अनुसार पूर्ण कर रहा है.
  • विश्वस्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, जर्मनी और चिली के विश्वविद्यालयों के साथ समझौते और शोध सहयोग पर कार्य हो रहा है.
  • देश और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक जुड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिसर्च और इनोवेशन कर रहे हैं.
  • विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट पिछले चार वर्षों में 70 प्रतिशत से ऊपर चला गया है.

छात्रों में हर्ष का माहौल

औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत एवं संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के कोसल राव ने किया. उन्होंने ने भी सभी के कार्य की सराहना की. डीन अकादमिक प्रोफेसर मनोज कुमार, शोध एवं विकास विभाग के डीन प्रोफेसर अरुण कुमार पाढ़ी भी मौजूद थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे. विश्वविद्यालय के साथ-साथ यहां पढ़ने वाले छात्र और काम करने वाले स्टाफ के लिए भी ये बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें- IIT Bombay या NIT में पाना है एडमिशन, जेईई मेन के लिए आज ही करें Apply

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel