13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE की नई पहल, अब पॉडकास्ट और Digital Content तक पहुंचेगी इन छात्रों की आवाज, देखें डिटेल

सीबीएसई (CBSE) ने छात्रों की आवाज को सामने लाने के लिए नई पहल शुरू की है. अब कक्षा 9 से 12 के छात्र पॉडकास्ट और डिजिटल कंटेंट में हिस्सा ले सकेंगे. इस पहल से छात्रों को अपने विचार व्यक्त करने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षा और मार्गदर्शन को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) लगातार छात्रों की पढ़ाई और मार्गदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए नई-नई पहल करता रहा है. अब CBSE ने एक नया कदम उठाया है जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को शैक्षिक पॉडकास्ट और डिजिटल कंटेंट से जोड़ा जाएगा. इस पहल का उद्देश्य है छात्रों की आवाज को सामने लाना और उन्हें अपनी सोच और अनुभव साझा करने का मौका देना. यहां आप CBSE की नई पहल के बारे में विस्तार से जानें.

CBSE का डिजिटल कंटेंट और पॉडकास्ट

CBSE Official Notification के मुताबिक, CBSE ने स्वयं शैक्षिक पॉडकास्ट और डिजिटल सामग्री तैयार की है, जो यूट्यूब सहित कई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इन पॉडकास्ट्स में शिक्षा से जुड़े विषयों के साथ-साथ काउंसलिंग और गाइडेंस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब

छात्रों की भागीदारी कैसे होगी

अब CBSE इन पॉडकास्ट्स को और अधिक छात्रों से जोड़ने के लिए उनकी आवाज़ और अनुभव भी शामिल करना चाहता है. इसके लिए छोटे वीडियो/ऑडियो इंटरैक्शन, टेस्टिमोनियल और बातचीत रिकॉर्ड की जाएगी, जिसे CBSE अपने आधिकारिक सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा करेगा.

कौन छात्र कर सकते हैं हिस्सा?

यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक (Voluntary) है. केवल वही छात्र जुड़ सकते हैं जो आत्मविश्वासी (Confident), स्पष्ट बोलने वाले (Articulate) और सोशल मीडिया व पॉडकास्ट्स में भाग लेने के इच्छुक हों. इसके लिए छात्र और उनके माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति जरूरी होगी.

CBSE की नई पहल के लिए आवेदन प्रक्रिया

CBSE से संबंधित स्कूलों को कहा गया है कि वह इच्छुक छात्रों का नाम और उनकी प्रोफाइल 10 दिनों में दिए गए Google Form लिंक के माध्यम से भेजें. यह छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और CBSE की पहल का हिस्सा बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 1 सीट रिजाइन की तारीख बढ़ी, Medical स्टूडेंट्स देख लें ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel