केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) लगातार छात्रों की पढ़ाई और मार्गदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए नई-नई पहल करता रहा है. अब CBSE ने एक नया कदम उठाया है जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को शैक्षिक पॉडकास्ट और डिजिटल कंटेंट से जोड़ा जाएगा. इस पहल का उद्देश्य है छात्रों की आवाज को सामने लाना और उन्हें अपनी सोच और अनुभव साझा करने का मौका देना. यहां आप CBSE की नई पहल के बारे में विस्तार से जानें.
CBSE का डिजिटल कंटेंट और पॉडकास्ट
CBSE Official Notification के मुताबिक, CBSE ने स्वयं शैक्षिक पॉडकास्ट और डिजिटल सामग्री तैयार की है, जो यूट्यूब सहित कई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इन पॉडकास्ट्स में शिक्षा से जुड़े विषयों के साथ-साथ काउंसलिंग और गाइडेंस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब
छात्रों की भागीदारी कैसे होगी
अब CBSE इन पॉडकास्ट्स को और अधिक छात्रों से जोड़ने के लिए उनकी आवाज़ और अनुभव भी शामिल करना चाहता है. इसके लिए छोटे वीडियो/ऑडियो इंटरैक्शन, टेस्टिमोनियल और बातचीत रिकॉर्ड की जाएगी, जिसे CBSE अपने आधिकारिक सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा करेगा.
कौन छात्र कर सकते हैं हिस्सा?
यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक (Voluntary) है. केवल वही छात्र जुड़ सकते हैं जो आत्मविश्वासी (Confident), स्पष्ट बोलने वाले (Articulate) और सोशल मीडिया व पॉडकास्ट्स में भाग लेने के इच्छुक हों. इसके लिए छात्र और उनके माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति जरूरी होगी.
CBSE की नई पहल के लिए आवेदन प्रक्रिया
CBSE से संबंधित स्कूलों को कहा गया है कि वह इच्छुक छात्रों का नाम और उनकी प्रोफाइल 10 दिनों में दिए गए Google Form लिंक के माध्यम से भेजें. यह छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और CBSE की पहल का हिस्सा बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 1 सीट रिजाइन की तारीख बढ़ी, Medical स्टूडेंट्स देख लें ये अपडेट

