NEET UG 2025 Counselling: NEET UG 2025 की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 1 सीट रिजाइन (Seat Resignation) की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस फैसले से उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो राउंड 2 में भाग लेना चाहते हैं. अगर आप भी मेडिकल सीट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देखना चाहते हैं तो आप NEET UG 2025 Counselling की डिटेल देखें.
NEET UG 2025 Counselling: नई तारीख क्या है?
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, नीट यूजी पहले राउंड 1 सीट रिजाइनेशन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2025 तय की गई थी. लेकिन अब MCC ने इसे बढ़ाकर 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक कर दिया है.
यह भी पढ़ें- NIACL AO Recruitment 2025: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 550 पदों पर जल्द करें आवेदन, ये है Last Date
रिजाइनेशन की प्रक्रिया (NEET UG 2025 Counselling)
सीट छोड़ने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवंटित कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा. वहां से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एक रिजाइनेशन लेटर जनरेट किया जाएगा. अच्छी बात यह है कि इस प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार की सिक्योरिटी डिपॉजिट कैंसल नहीं होगी.
NEET UG 2025 Counselling: छात्रों को फायदा
इस बदलाव से स्टूडेंट्स को ज्यादा समय मिल गया है ताकि वे सोच-समझकर अपना फैसला ले सकें और राउंड 2 में बेहतर विकल्प चुन सकें. साथ ही, संशोधित शेड्यूल जल्द ही MCC द्वारा जारी किया जाएगा.

काउंसलिंग प्रोसेस में क्या करना होगा?
- MCC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अपनी पसंद की मेडिकल कॉलेज और कोर्स की चॉइस फिलिंग करनी होगी.
- तय समय सीमा के अंदर चॉइस लॉक करना होगा.
- इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया MCC द्वारा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब

