CBSE Notice: बोर्ड परीक्षाओं को अधिक पारदर्शी और गंभीर बनाने के लिए नये शैक्षणिक नियम लागू कर दिए गए हैं. इन नियमों के अनुसार अब छात्रों को चयनित विषयों का लगातार दो वर्षों तक अध्ययन करना होगा. इसके साथ ही, न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. बोर्ड का कहना है कि बिना आंतरिक मूल्यांकन के अब किसी भी छात्र का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.
CBSE Notice: नए नियमों की मुख्य बातें
- कक्षा 9-10 और 11-12 को अब दो वर्षीय शैक्षणिक कार्यक्रम माना जाएगा.
- छात्रों को चुने गए विषयों का अध्ययन लगातार दो साल तक करना अनिवार्य होगा.
- कक्षा 10 के छात्र अधिकतम दो अतिरिक्त विषय और कक्षा 12 के छात्र एक अतिरिक्त विषय चुन सकेंगे.
- अतिरिक्त विषयों का भी दो साल तक अध्ययन करना जरूरी होगा.
- छात्र केवल वही विषय चुन पाएंगे, जिनके लिए स्कूल में शिक्षक, प्रयोगशाला और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.
- न्यूनतम 75% उपस्थिति और आंतरिक मूल्यांकन में पास होना जरूरी होगा.
- आंतरिक मूल्यांकन में असफल रहने पर परिणाम घोषित नहीं होगा.
- प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए नियम
- नए प्रावधानों के तहत प्राइवेट उम्मीदवार नीति में भी बदलाव किया गया है.
- यदि कोई छात्र अतिरिक्त विषय में कंपार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की श्रेणी में आता है, तो वह प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में परीक्षा दे सकेगा.
- लेकिन जो छात्र इन नये नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में अतिरिक्त विषय चुनने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CBSE Notice: छात्र विषय की गहराई समझें
बोर्ड का मानना है कि इन सख्त नियमों से छात्र नियमित पढ़ाई को गंभीरता से लेंगे. दो वर्षीय शैक्षणिक कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छात्र केवल परीक्षा की तैयारी तक सीमित न रहें, बल्कि विषय को गहराई से समझें. वहीं, अनिवार्य उपस्थिति और आंतरिक मूल्यांकन को मजबूत करने से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और नकल जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा. इन नए बदलावों से बोर्ड परीक्षाएं न केवल अधिक पारदर्शी होंगी बल्कि छात्रों में अनुशासन और निरंतर अध्ययन की आदत भी विकसित होगी.
यह भी पढ़ें- मजदूर की बेटी करेगी CISF की नौकरी, 21 वर्ष की खुशी ने हासिल की सफलता

