22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Irfan या Yusuf Pathan, दोनों भाईयों में कौन अधिक पढ़े-लिखे? Cricket से रिटायरमेंट के बाद कर रहे ये काम

भारतीय क्रिकेट के मशहूर भाई Irfan Pathan और Yusuf Pathan ने खेल से अलग भी पहचान बनाई है. पढ़ाई के मामले में यूसुफ ने स्कूल तक शिक्षा ली, जबकि इरफान ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. रिटायरमेंट के बाद यूसुफ राजनीति में MP बने और इरफान टीवी, फिल्मों व कमेंट्री की दुनिया में छाए हुए हैं.

Irfan Pathan and Yusuf Pathan Education: भारतीय क्रिकेट के दो मशहूर चेहरे, इरफान पठान और युसुफ पठान न सिर्फ अपने खेल से बल्कि अपनी जज्बे और संघर्ष से भी लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. दोनों भाई बड़ौदा (गुजरात) के रहने वाले हैं और बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. वह अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. अक्सर फैंस के मन में सवाल आता होगा कि इतनी सफलता के बाद क्या करते हैं या फिर दोनों भाइयों में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है? इसलिए यहां आपको बताते हैं दोनों के बारे में विस्तार से.

युसुफ पठान की शिक्षा और करियर (Irfan Pathan and Yusuf Pathan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युसुफ पठान का जन्म 17 नवंबर 1982 को हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई MES हाई स्कूल, बड़ौदा से की, लेकिन स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की. युसुफ का झुकाव शुरू से ही क्रिकेट की ओर था, इसी कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को करियर बना लिया. क्रिकेट में युसुफ एक विस्फोटक बल्लेबाज और शानदार ऑफ-स्पिनर के रूप में पहचाने गए. उन्होंने 2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में डेब्यू किया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. इसके अलावा वे 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे. 

इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन

अब ये काम कर रहे युसुफ (Irfan Pathan and Yusuf Pathan)

आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स जैसी टीमों से खेला. 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युसुफ ने राजनीति में कदम रखा और 2024 में तृणमूल कांग्रेस से बहारामपुर (पश्चिम बंगाल) से सांसद बने.

इरफान पठान की शिक्षा और करियर (Irfan Pathan and Yusuf Pathan)

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को हुआ. उन्होंने भी MES हाई स्कूल, बड़ौदा से पढ़ाई शुरू की लेकिन आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और स्कूल से ही ड्रॉप आउट हो गए. इरफान एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज और अच्छे बल्लेबाज थे. उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और अपनी स्विंग बॉलिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. इरफान 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा रहे. क्रिकेट से दूर होने के बाद इरफान टीवी, फिल्मों और कमेंट्री की दुनिया में आए. उन्होंने “झलक दिखला जा” जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और 2020 में तमिल फिल्म Cobra में भी नजर आए. आज वे एक सफल क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हैं.

कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे? (Irfan Pathan and Yusuf Pathan)

शिक्षा की दृष्टि से देखें तो युसुफ पठान और इरफान पठान दोनों ने ही हाई स्कूल तक की पढ़ाई की. दोनों ने आगे की पढ़ाई नहीं की और क्रिकेट को ही करियर बनाया. यानी शिक्षा के मामले में दोनों लगभग बराबर हैं.

इसे भी पढ़ें- SSC GD सैलरी कितनी होती है? देश-सेवा का सपना संजोने वालों को मिलती हैं ये सुविधाएं

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel