16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन

Top 10 PG Medical Colleges After NEET PG 2025: NEET PG 2025 के बाद MD-MS करने के लिए सही कॉलेज चुनना बेहद जरूरी है. टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा, रिसर्च और क्लिनिकल एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं. यहां हम आपके लिए बेस्ट गवर्नमेंट व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके करियर को नई दिशा देंगे.

Top 10 PG Medical Colleges After NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा पास करने के बाद छात्रों का सबसे बड़ा सपना होता है कि वे देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में MD या MS की पढ़ाई करें. सही कॉलेज चुनना करियर बनाने के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां बेहतर फैकल्टी, रिसर्च सुविधाएं और क्लिनिकल एक्सपोज़र मिलता है. भारत में कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जो मेडिकल स्टडी के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. आइए जानते हैं टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज की लिस्ट.

MD-MS क्यों करें? (Top 10 PG Medical Colleges After NEET PG 2025)

  • MD (Doctor of Medicine) और MS (Master of Surgery) स्पेशलाइजेशन कोर्स होते हैं.
  • इन कोर्स के बाद डॉक्टर अपनी फील्ड में विशेषज्ञ बनते हैं.
  • सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करने पर फीस कम होती है और क्वालिटी एजुकेशन मिलती है.
  • रिसर्च और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का बेहतरीन अवसर मिलता है.

इसे भी पढ़ें- UPPSC CES Mains: यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन ये Exam

NEET PG 2025: टॉप 10 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, NEET PG 2025 के बाद टॉप 10 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Top 10 PG Medical Colleges After NEET PG 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

कॉलेज स्थानकोर्स ऑफर (MD/MS)
AIIMS दिल्लीनई दिल्लीMD, MS, DM, MCh
PGIMERचंडीगढ़MD, MS
JIPMERपुडुचेरीMD, MS
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)लखनऊMD, MS
ग्रांट मेडिकल कॉलेजमुंबईMD, MS
मद्रास मेडिकल कॉलेजचेन्नईMD, MS
SMS मेडिकल कॉलेजजयपुरMD, MS
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेजनई दिल्लीMD, MS
BJ मेडिकल कॉलेजअहमदाबादMD, MS
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजनागपुरMD, MS

क्या करें छात्र? (NEET PG 2025)

अगर आपने NEET PG 2025 क्वालीफाई किया तो सही कॉलेज चुनना आपके करियर के लिए पहला कदम होगा. AIIMS, PGIMER और JIPMER जैसे कॉलेज छात्रों को बेहतरीन पढ़ाई, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च का अवसर देते हैं. इसलिए एडमिशन से पहले हर कॉलेज की डिटेल जरूर देखें.

इसे भी पढ़ें- UPMSP 2025-26: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा फॉर्म की Date बढ़ी, देख लें पूरा शेड्यूल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel