UPPSC CES Mains: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (CES) मेन्स परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी खबर है. आयोग ने नोटिफिकेशन के अनुसार मेन्स परीक्षा 28 और 29 सितंबर 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यहां आप UPPSC CES Mains और एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट चेक करें.
UPPSC CES Mains: कितनी पोस्ट पर होगा चयन?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 609 रिक्त पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती सामान्य और विशेष दोनों तरह की श्रेणियों के लिए है. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इसमें आवेदन किया था और अब मेन्स परीक्षा की तैयारी जोरों पर है.
इसे भी पढ़ें- HPCL Admit Card 2025 OUT: एचपीसीएल एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगा Exam
UPPSC CES Mains: परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा दो दिनों और दो शिफ्ट में होगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.
- 28 सितंबर 2025 – सिविल इंजीनियरिंग शाखा
- पहली शिफ्ट: जनरल हिंदी और सिविल इंजीनियरिंग (पेपर-1)
- दूसरी शिफ्ट: जनरल स्टडीज और सिविल इंजीनियरिंग (पेपर-2)
- 29 सितंबर 2025 – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग शाखा
- पहली शिफ्ट: जनरल हिंदी और मुख्य विषय (पेपर-1)
- दूसरी शिफ्ट: जनरल स्टडीज और मुख्य विषय (पेपर-2)
UPPSC CES Mains: एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देश
जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 78,798 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए मूल फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड दोनों लाना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें- साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप

