21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप

Psychology Course in Hindi: साइकोलॉजी (Psychology) आज के समय में करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन फील्ड है. यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्र काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, प्रोफेसर और रिसर्चर बन सकते हैं. कोर्स UG से PhD तक उपलब्ध हैं और फीस कॉलेज के अनुसार बदलती है. इसमें हाई सैलरी और ग्लोबल स्कोप भी मिलता है.

Psychology Course in Hindi: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है. लोग अब समझ रहे हैं कि तनाव, डिप्रेशन और चिंता जैसी समस्याओं का समाधान सिर्फ दवाइयों से नहीं बल्कि एक्सपर्ट की सलाह से भी संभव है. यही कारण है कि Psychology (मनोविज्ञान) का क्षेत्र करियर के लिए खूब आकर्षक बन गया है. अगर आप दूसरों की भावनाओं को समझने और उनकी मदद करने में रुचि रखते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. यहां आप विस्तार से जानें साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? और Psychology Course in Hindi के बारे में.

Psychology में कोर्स (Psychology Course in Hindi)

Psychology में करियर बनाने के लिए आप कई तरह के कोर्स चुन सकते हैं-

  • अंडरग्रेजुएट कोर्स: BA in Psychology, BSc in Psychology
  • पोस्टग्रेजुएट कोर्स: MA/MSc in Psychology, Clinical Psychology, Counseling Psychology
  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स: Child Psychology, Criminal Psychology, Organizational Behavior आदि.
  • अंडरग्रेजुएट कोर्स 3 साल का होता है, जबकि पोस्टग्रेजुएट 2 साल का. रिसर्च या विशेषज्ञता के लिए PhD भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, MBBS और BDS में ऐसे मिलेगा एडमिशन

फीस स्ट्रक्चर (Psychology Course in Hindi)

Psychology कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर निर्भर करती है. यहां अनुमानित फीस इस प्रकार है-

  • सरकारी कॉलेज: 10,000 से 50,000 प्रति वर्ष
  • प्राइवेट कॉलेज: 50,000 से 2,00,000 प्रति वर्ष
  • ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कम फीस में होते हैं.

साइकोलॉजी में करियर कैसे चुनें? (Psychology Course in Hindi)

Psychology का स्कोप भारत और विदेश दोनों में बहुत बड़ा है. इस फील्ड में काम शुरू करने के लिए कई फील्ड हैं और वहां अच्छी सैलरी पर आपको जाॅब ऑफर होती हैं. यहां आप कुछ फील्ड देखें और अपनी पढ़ाई के अनुसार जाॅब के लिए अप्लाई करें-

  • क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट – हॉस्पिटल और हेल्थ सेंटर में
  • काउंसलर – स्कूल, कॉलेज, NGO और प्राइवेट प्रैक्टिस
  • इंडस्ट्रियल-साइकोलॉजिस्ट – कॉरपोरेट सेक्टर में
  • क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट – पुलिस और फॉरेंसिक विभाग में
  • रिसर्चर या प्रोफेसर – यूनिवर्सिटी और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में
  • आजकल मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र में करियर अवसरों की कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें- NEET PG क्वालीफाइंग रैंक यहां, General में 276 अंक तो बाकी कैटेगरी में Admission के लिए देखें कटऑफ

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel