Rajasthan NEET UG 2025 Counselling in Hindi: राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा हो गया है और इसका प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जारी कर दिया गया है. इस प्रक्रिया का आयोजन Medical and Dental Counselling Board, SMS Medical College, Jaipur द्वारा किया जा रहा है. इस काउंसलिंग के जरिए राज्य की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीटों पर MBBS और BDS में एडमिशन होगा. यहां आप Rajasthan NEET UG 2025 Counselling के बारे में विस्तार से जानें.
Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: सीटों की जानकारी
- राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग में कुल 5,668 MBBS सीटें और 1,442 BDS सीटें उपलब्ध हैं.
- सीटों का आवंटन उम्मीदवार की मेरिट, भरी गई पसंद (choices), आरक्षण नीति और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया गया है.
यह भी पढ़ें- NEET PG क्वालीफाइंग रैंक यहां, General में 276 अंक तो बाकी कैटेगरी में Admission के लिए देखें कटऑफ
Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग
- उम्मीदवार अपनी सीट अलॉटमेंट लेटर को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
- चयनित उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर मूल दस्तावेज, बॉन्ड और उनकी फोटोकॉपी के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
- दस्तावेज सत्यापन (document verification) के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी.
Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: फीस और रिपोर्टिंग डेट्स
- आवंटित सीट वाले छात्र 20 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं.
- रिपोर्टिंग और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक तय की गई है.
- राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड में चयनित छात्रों को निर्धारित समय पर फीस भुगतान और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. समय पर दस्तावेज जमा न करने पर सीट कैंसिल भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines 21 August 2025: स्कूल असेंबली के लिए 21 अगस्त की समाचार सुर्खियां

