15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, MBBS और BDS में ऐसे मिलेगा एडमिशन

Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन 85% स्टेट कोटा सीट्स पर मिलेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग दी गई डेट पर करनी होगी.

Rajasthan NEET UG 2025 Counselling in Hindi: राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा हो गया है और इसका प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जारी कर दिया गया है. इस प्रक्रिया का आयोजन Medical and Dental Counselling Board, SMS Medical College, Jaipur द्वारा किया जा रहा है. इस काउंसलिंग के जरिए राज्य की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीटों पर MBBS और BDS में एडमिशन होगा. यहां आप Rajasthan NEET UG 2025 Counselling के बारे में विस्तार से जानें.

Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: सीटों की जानकारी

  • राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग में कुल 5,668 MBBS सीटें और 1,442 BDS सीटें उपलब्ध हैं.
  • सीटों का आवंटन उम्मीदवार की मेरिट, भरी गई पसंद (choices), आरक्षण नीति और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया गया है.

यह भी पढ़ें- NEET PG क्वालीफाइंग रैंक यहां, General में 276 अंक तो बाकी कैटेगरी में Admission के लिए देखें कटऑफ

Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग

  • उम्मीदवार अपनी सीट अलॉटमेंट लेटर को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • चयनित उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर मूल दस्तावेज, बॉन्ड और उनकी फोटोकॉपी के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
  • दस्तावेज सत्यापन (document verification) के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी.

Rajasthan NEET UG 2025 Counselling: फीस और रिपोर्टिंग डेट्स

  • आवंटित सीट वाले छात्र 20 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं.
  • रिपोर्टिंग और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक तय की गई है.
  • राजस्थान NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड में चयनित छात्रों को निर्धारित समय पर फीस भुगतान और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. समय पर दस्तावेज जमा न करने पर सीट कैंसिल भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines 21 August 2025: स्कूल असेंबली के लिए 21 अगस्त की समाचार सुर्खियां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel