HPCL Admit Card 2025 OUT: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने Executive Assistant, Junior Executive, Chartered Accountant और Law Officer जैसे पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना HPCL Admit Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां HPCL Admit Card 2025 OUT होने और एग्जाम की जानकारी देखें विस्तार से.
HPCL Admit Card 2025 OUT: किन पदों के लिए है भर्ती?
HPCL ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई महत्वपूर्ण पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इनमें शामिल हैं:
- Executive Assistant
- Junior Executive (Civil/Mechanical/Quality Control)
- Chartered Accountant
- Law Officer
इसे भी पढ़ें- साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप
HPCL Admit Card 2025 OUT: परीक्षा की तारीख
HPCL कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है.
HPCL Admit Card 2025 OUT: डाउनलोड करने का तरीका
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले hindustanpetroleum.com पर जाएं.
- “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें.
- HPCL Recruitment Admit Card 2025 लिंक चुनें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें.
- अब सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें- Punjab Police Constable Results 2025 OUT: पंजाब पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी, Direct Link से चेक करें
HPCL Admit Card 2025 OUT: जरूरी निर्देश
- बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को वैध फोटो आईडी प्रूफ भी साथ रखना होगा.
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी है ताकि एंट्री प्रक्रिया पूरी की जा सके.
HPCL Admit Card 2025 OUT के लिए डायरेक्ट लिंक

