16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SORRY बोलना बंद करें, इन 10 स्मार्ट तरीकों से कहें अपनी बात, इंप्रेस हो जाएंगे लोग

Stop Saying Sorry: हम अक्सर बातचीत में 'SORRY' का इस्तेमाल बहुत बार करते हैं. लेकिन कई बार यह हमारी बात को कमजोर या असहज बना देता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बात स्पष्ट और सकारात्मक तरीके से सामने आए, तो 'SORRY' की जगह कुछ स्मार्ट तरीके अपनाए जा सकते हैं.

Stop Saying Sorry: करियर ग्रोथ के लिए खुद को सकारात्मक रूप में पेश करना जरूरी है. जब आप SORRY की जगह अन्य स्मार्ट विकल्पों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी प्रोफेशनल इमेज मजबूत होती है. इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कड़ी में यहां माफी मांगने के 10 स्मार्ट तरीके (Smart Tips) के बारे में जानेंगे. ये तरीके आपकी पर्सनालिटी को और बेहतर करने में मदद करेंगे.

SORRY बोलने की जगह अपनाएं ये तरीके

जब आप किसी का समय ले रहे हों तो “Sorry to bother you” कहने के बजाय “Thanks for your time” कहना बेहतर रहता है.

अगर आप देर हो गए हैं तो “Sorry for the delay” की जगह “Thanks for your patience” कहना ज्यादा प्रोफेशनल और पॉजिटिव लगता है.

कभी-कभी मदद न कर पाने की स्थिति में “Sorry I can’t help” कहने के बजाय आप कह सकते हैं, “Here’s what I can do,” जिससे समाधान का फोकस रहता है।.

बातचीत में व्यवधान डालने पर “Sorry to interrupt” कहने के बजाय “Before we move on” कहना उपयुक्त होता है.

असहमति जताने के लिए “Sorry to disagree” की जगह “I see it differently” कहना ज्यादा नेचुरल लगता है.

किसी कंफ्यूजन को स्पष्ट करने के लिए “Sorry for the confusion” की जगह आप “Let me clarify।” कह सकते हैं.

अगर आप किसी की मदद मांग रहे हैं और असुविधा महसूस हो रही हो, तो “Sorry to be a pain” कहने की बजाय “I appreciate your help” कहना सही रहता है.

सवाल पूछते समय “Sorry, can I ask a question?” के बजाय “I’d like to understand” कहना प्रोफेशनल लगता है.

गलतफहमी होने पर “Sorry I got that wrong” की जगह “Great catch, thank you!” कहना ज्यादा पॉजिटिव इम्प्रेशन देता है.

किसी बात को समझ न पाने पर “Sorry, I don’t understand” की जगह “Could you please clarify?” कहना बेहतर है.

अगर आप किसी मीटिंग या इवेंट में शामिल नहीं हो सकते, तो “Sorry I can’t attend” की जगह “I won’t be able to make it” कहना अधिक फॉर्मल और स्पष्ट होता है.

Sorry Replacing Sentences: इन सेंटेंस का करें इस्तेमाल

No.सामान्य अंग्रेजी वाक्य (Sorry)बेहतर विकल्प
1Sorry to bother youThanks for your time
2Sorry for the delayThanks for your patience
3Sorry I can’t helpHere’s what I can do
4Sorry to interruptBefore we move on
5Sorry to disagreeI see it differently
6Sorry for the confusionLet me clarify
7Sorry to be a painI appreciate your help
8Sorry, can I ask a question?I’d like to understand
9Sorry I got that wrongGreat catch, thank you!
10Sorry, I don’t understandCould you please clarify?

आपके आत करने के तरीके में इन छोटे बदलावों से आपकी बातचीत ज्यादा आत्मविश्वासी, स्पष्ट और प्रोफेशनल बन सकती है. अगली बार जब आप “SORRY” बोलने की सोचें, तो इन स्मार्ट विकल्पों का इस्तेमाल करके अपनी बात को मजबूती से पेश करें.

यह भी पढ़ें: Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel