21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

What is The Difference Between Thanks and Thank You: अगर आप रोज बोलचाल में थैंक्स और थैंक यू बोलते हैं तो आपको इनका सही मतलब समझना जरूरी है. दोनों वर्ड्स का मीनिंग स्थिति में अलग और सही तरीके से प्रयोग किया जाता है. यहां आप दोनों शब्दों का मतलब जानें और आगे बोलने से पहले ध्यान रखें.

What is The Difference Between Thanks and Thank You: जब भी कोई हमारी मदद करता है या हमारे लिए कुछ अच्छा करता है तो हम आभार के लिए धन्यवाद (Thanks) या Thank You कहते हैं. हालांकि, इसका सही मतलब समझना बहुत जरूरी है नहीं तो कई बार दूसरों के सामने यह थोड़ा नर्वस कर सकता है. क्योंकि दोनों ही शब्दों के बीच छोटा सा अंतर है और इसे समझना आवश्यक है. अक्सर लोग इनका इस्तेमाल एक जैसा मानकर करते हैं जबकि सही स्थिति के अनुसार अलग-अलग होता है. आइए जानें यहां विस्तार से.

What is The Difference Between Thanks and Thank You?

जब हम दोनों शब्द सुनते हैं तो अलग-अलग साउंड होता है. “Thanks” एक छोटा और अनौपचारिक (Informal) तरीका है आभार व्यक्त करने का. इसे हम अक्सर दोस्तों, परिवार और करीबी रिश्तों में इस्तेमाल करते हैं. यह ज्यादा कैज़ुअल (Casual) और सहज होता है. कई बार इसे मजाकिया या व्यंग्यात्मक (Sarcastic) तरीके से भी बोला जाता है. जैसे- Thanks for nothing. इसका इस्तेमाल औपचारिक जगहों पर कम करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Essay on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi: गणेश चतुर्थी पर निबंध कैसे लिखें? 300 शब्दों में ये है तरीका

क्या है Thank You का मतलब और उपयोग?

अब बात करते हैं थैंक्यू (Thank You) की जिसे आप अक्सर बोलते हैं. हालांकि इसे फाॅर्मल (Formal) और विनम्र (Polite) तरीके आभार जताने के लिए जाना जाता है. इसे हम किसी भी व्यक्ति से कह सकते हैं, चाहे वह हमसे उम्र में बड़ा हो, अधिकारी हो या फिर कोई अजनबी. यह काफी Respectful लगता है. इसे मीटिंग, प्रोफेशनल कम्युनिकेशन और महत्वपूर्ण मौकों पर कहना सही होता है. रिश्तों में सम्मान और विनम्रता के लिए भी इसे बोलना होता है. 

कब क्या बोलें? (What is The Difference Between Thanks and Thank You?)

अगर आप दोस्तों और परिवार के बीच हैं तो आप थैंक्स (Thanks) बोल सकते हैं. अगर आप ऑफिस, स्कूल, मीटिंग्स या अन्य कई प्रोफेशनल मीट्स पर हैं तो थैंक यू (Thank You) बोलना सही रहेगा. इसके अलावा Thank You so much या Many Thanks भी बोल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- IGNOU June TEE Result 2025 OUT: इग्नू टर्म-एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी, Direct Link से देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel