22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Bangalore की नई पहल, इन कैंडिडेट्स के लिए शुरू किया ये Course, यहां से करें Apply

IIM Bangalore New Course: आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore) ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म IIMBx के जरिए युवाओं और शुरुआती करियर प्रोफेशनल्स के लिए नया फिनटेक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स कर्नाटक सरकार के सहयोग से संचालित होगा. इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IIM Bangalore New Course: भारत में फिनटेक (FinTech) सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, और इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अब एक बड़ा मौका आया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु (IIMB) ने अपने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म IIMBx के जरिए नया फिनटेक सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह कोर्स शुरुआती करियर प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए बनाया गया है, जिससे वह फिनटेक इंडस्ट्री की बुनियादी और एडवांस दोनों तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

सरकारी सहयोग के साथ लॉन्च (IIM Bangalore New Course)

यह प्रोग्राम कर्नाटक सरकार के सहयोग से शुरू किया गया है, जो Centre of Excellence in Fintech के “Skilling and Training” पहल का हिस्सा है. इसे डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत चलाया जा रहा है. सरकारी ग्रांट के कारण कोर्स को सब्सिडाइज्ड फीस पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

कोर्स की संरचना (IIM Bangalore New Course)

फिनटेक सर्टिफिकेट प्रोग्राम दो चरणों में होगा–

  • फाउंडेशन सर्टिफिकेट (6 महीने) – फिनटेक की बुनियादी समझ, डिजिटल पेमेंट्स, ब्लॉकचेन, और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य मुख्य अवधारणाओं पर फोकस.
  • एडवांस्ड सर्टिफिकेट (3 महीने) – फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद छात्र एडवांस लेवल में फिनटेक एप्लिकेशन, रेगुलेशन, और इंडस्ट्री प्रैक्टिसेज पर गहराई से पढ़ाई करेंगे.

पढ़ाई का तरीका (IIM Bangalore New Course)

यह कोर्स ब्लेंडेड असिंक्रोनस मॉडल में होगा, जिसमें शामिल हैं –

  • रिकॉर्डेड लेक्चर्स
  • सप्लीमेंटरी रीडिंग मैटेरियल
  • ग्रेडेड और अनग्रेडेड असाइनमेंट
  • इंडस्ट्री इंटरैक्शन और लाइव सेशंस
  • कंटेंट ट्रांसक्रिप्ट्स कन्नड़ और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे.

आवेदन की आखिरी तारीख (IIM Bangalore New Course)

इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार iimbx.iimb.ac.in/fintech पर जाकर अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

करियर के अवसर (IIM Bangalore New Course)

फिनटेक सेक्टर में पेमेंट गेटवे, डिजिटल बैंकिंग, क्रिप्टो, इंश्योरटेक और ब्लॉकचेन जैसी कई शाखाओं में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ रही हैं. यह कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार फिनटेक कंपनियों, बैंकों और स्टार्टअप्स में करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: 15 अगस्त और 26 जनवरी में क्या फर्क है? जानें स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में अंतर

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel