22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025: 15 अगस्त और 26 जनवरी में क्या फर्क है? जानें स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में अंतर

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) दोनों ही भारत के गौरव के प्रतीक हैं, लेकिन इनके मायने अलग हैं. 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिलने की खुशी स्वतंत्रता दिवस पर मनाई जाती है, जबकि 1950 में संविधान लागू होने और भारत के गणराज्य बनने की याद गणतंत्र दिवस पर ताजा की जाती है.

Independence Day 2025 in Hindi: भारत हर साल दो बड़े राष्ट्रीय पर्व मनाता है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस. दोनों ही दिन देशभक्ति और गौरव के प्रतीक हैं, लेकिन इनका महत्व अलग है. स्वतंत्रता दिवस 1947 में ब्रिटिश शासन से मिली आजादी की याद दिलाता है, जबकि गणतंत्र दिवस 1950 में संविधान लागू होने और भारत के पूर्ण गणराज्य बनने का प्रतीक है. इस वर्ष भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन देशवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Independence Day 2025)

15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी पाई. यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता, त्याग और संघर्ष को सलाम करने का दिन है. इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. साथ ही, देशभर में झंडा फहराने, देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पतंगबाजी का आयोजन होता है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

गणतंत्र दिवस का महत्व क्या है? (What is the importance of Republic Day?

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और हमारा देश एक संपूर्ण गणराज्य बन गया. इस दिन राष्ट्रपति कर्तव्य पथ (Kartavya Path), नई दिल्ली पर तिरंगा फहराते हैं और भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. परेड में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की ताकत के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक विविधता भी दिखाई जाती है. इस दिन पद्म पुरस्कार और वीरता पुरस्कार जैसे परमवीर चक्र, अशोक चक्र और वीर चक्र भी प्रदान किए जाते हैं. गणतंत्र दिवस पर अक्सर किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है.

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस (Independence Day 2025)

इवेंटस्वतंत्रता दिवसगणतंत्र दिवस
तारीख15 अगस्त26 जनवरी
अवसरब्रिटिश शासन से आजादीसंविधान लागू होने का दिन
ध्वज फहराने वालाप्रधानमंत्रीराष्ट्रपति
मुख्य स्थानलाल किलाकर्तव्य पथ
विशेष आयोजनसांस्कृतिक कार्यक्रम, पतंगबाजीभव्य परेड, पुरस्कार वितरण

दोनों पर्व क्यों हैं महत्वपूर्ण? (Independence Day 2025)

स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आजादी कितने संघर्षों के बाद मिली, जबकि गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है कि एक स्वतंत्र राष्ट्र के लिए मजबूत संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था कितनी अहम है. दोनों दिन भारत की एकता, विविधता और गौरव का प्रतीक हैं.

इसे भी पढ़ें- Tricolour Flag Meaning in Hindi 2025: आधा भारत नहीं जानता तिरंगे के ‘रंगों का मतलब’ जानेगा तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel