Huma Qureshi Education: बॉलीवुड एक्ट्रेश हुमा कुरैशी अपने चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की मौत (Huma Qureshi Brother News) को लेकर चर्चा में हैं. दिल्ली में एक पार्किंग विवाद को लेकर उनके चचेरे भाई की हत्या कर दी गई है. हुमा कुरैशी एक जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रैस हैं और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे कितनी पढ़ी-लिखी हैं और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं?
Huma Qureshi Family: दिल्ली में एक आम परिवार में हुआ जन्म
हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली (Delhi News) में हुआ है. वो एक मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्त्रां के मालिक हैं और मां अमीना एक हाउस वाइफ हैं. वो एक आम और साधारण परिवार से आती हैं.
Huma Qureshi Education: दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई
हुमा कुरैशी की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में हुई है. दिल्ली के मशहूर कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. क्या आप जानते हैं कि हुमा कुरैशी की पढ़ाई दिल्ली के फेमस गार्गी कॉलेज से हुई है. उन्होंने यहां से हिस्ट्री ऑनर्स की डिग्री ली है. हालांकि, वे हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. यही कारण है कि उन्होंने थिएटर ज्वॉइन कर लिया.
Huma Qureshi Films: इस फिल्म ने दिलाई पहचान
हुमा कुरैशी नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आई हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोह मनवाया है. शुरुआत में उन्होंने कुछ विज्ञापन किए थे. उनकी पहली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से तारीफें बटोरी. इसके बाद हुमा कुरैशी ने ‘एक थी डायन’, ‘बदलापुर’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्में और कई ओटीटी किया. ओटीटी पर ‘महारानी’ (Humar Qureshi Maharani) में उनके अभिनय को काफी सराहा गया.
यह भी पढ़ें- NCERT सिलेबस में बड़ा बदलाव, इन 3 असली Hero की कहानी पढ़ेंगे छात्र
अजय या अक्षय, किसकी बेटी और बेटा ज्यादा पढ़ा-लिखा? Nysa Devgan और Aarav Kumar की ऐसे हुई पढ़ाई

