21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Web Developer बनकर लाखों कमाएं, करें ये 6 महीने वाला कोर्स

How to Become Web Developer: डिजिटल युग में हर बिजनेस ऑनलाइन हो चुका है. वेबसाइट और एप्स की बढ़ती जरूरत के कारण वेब डेवलपर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं और कम समय में स्किल डेवलप करना चाहते हैं, तो वेब डेवलपमेंट का 6 महीने का कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

How to Become Web Developer: ऑनलाइन बिजनेस हो या आईटी कंपनी वेब डेवलपर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में Web Development का कोर्स करके लाखों की कमाई कर सकते हैं. वेब डेवलपमेंट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें टेक्निकल स्किल्स तो बेहतर होता ही है आपके पास फ्रीलांसिंग, रिमोट वर्क और फुल टाइम जॉब के ऑप्शन होते हैं. आइए जानते हैं कि यह कोर्स क्या है, कैसे करें और कौन-कौन से टॉप कोर्स आपके करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं.

How to Become Web Developer: कैसे बने वेब डेवलपर?

वेब डेवलपरमेंट से जुड़े बहुत से कोर्स मार्केट में उपलब्ध है. इन कोर्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं. खास बात ये है कि कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट बेहद कम फीस में वेब डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स कराते हैं. इनमें से कुछ कोर्स के बारे में नीचे देख सकते हैं.

Web Developer बनने के लिए टॉप कोर्स

Full Stack Web Development: यह कोर्स आपको फ्रंटएंड और बैकएंड दोनों सिखाता है. 6 महीने की अवधि में आप HTML, CSS, JavaScript, React और Node.js के बारे में अच्छे से जान सकते हैं. Coursera या Udemy जैसे प्लेटफॉर्म से ये कोर्स किया जा सकता है.

Front-End Development: अगर आप वेबसाइट के डिजाइन और इंटरफेस में रुचि रखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए सही रहेगा. इसमें HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap सिखाया जाता है. इस कोर्स की डिटेल्स Simplilearn और edX जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा.

Web Design and Development: इंडिया में मशहूर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIIT) में भी वेब डिजाइन से जुड़े कोर्स उपलब्ध हैं. इस कोर्स में डिजाइन के साथ डेवलपमेंट दोनों सिखाया जाता है. इसमें ग्राफिक डिजाइनिंग, UI/UX, HTML, CSS और PHP शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस या AI ब्रांच, जानें किसमें कमाई ज्यादा

वेब डेवलपर का काम क्या होता है?

वेब डेवलपर का मुख्य काम वेबसाइट को डिजाइन और डेवलप करना होता है. वह वेबसाइट के फ्रंटएंड (जो यूजर को दिखता है) और बैकएंड (जो वेबसाइट को चलाता है) दोनों पर काम करता है. इसके अलावा डेवलपर वेबसाइट की स्पीड, सिक्योरिटी और मोबाइल रेस्पॉन्सिवनेस को भी बेहतर बनाता है.

वेब डेवलपर को कितनी सैलरी मिलती है?

एक फ्रेशर वेब डेवलपर की शुरुआती सैलरी 25,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक होती है. अनुभव बढ़ने के साथ यह सैलरी 70,000 रुपये प्रतिमाह या उससे अधिक भी हो सकती है. इंटरनेशनल लेवल पर या फ्रीलांसिंग में काम करने वाले डेवलपर्स लाखों रुपये महीना तक कमा सकते हैं.

वेब डेवलपर कितने साल का कोर्स है?

वेब डेवलपमेंट के कोर्स की अवधि आपकी पसंद पर निर्भर करती है. अगर आप शॉर्ट-टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो 6 महीने से 1 साल में इसे पूरा किया जा सकता है.

वेब डेवलपर की बेसिक सैलरी कितनी होती है?

वेब डेवलपर की बेसिक सैलरी लगभग 3 से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है. यह सैलरी आपकी स्किल्स, कंपनी और लोकेशन के आधार पर बढ़ या घट सकती है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel