How to Become SI and SI Salary 2025 in Hindi: देश की सेवा करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सपना अगर आप देखते हैं तो सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. राज्य की परीक्षाओं के अलावा केंद्र से भी पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं क्योंकि यह न सिर्फ एक सम्मानजनक पद है बल्कि नौकरी में स्थिरता, अच्छा वेतन और सामाजिक प्रतिष्ठा भी देता है. भारत में पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) का पद न केवल प्रतिष्ठित माना जाता है, बल्कि यह जिम्मेदारियों से भी भरा होता है. कई युवा इस पद पर नौकरी पाने का सपना देखते हैं. लेकिन इसके लिए कौन-सी योग्यता चाहिए और तैयारी कैसे करनी चाहिए? आइए विस्तार से समझते हैं.
पुलिस SI की नौकरी कैसे पाएं? (How to Become SI)
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए भारत में अलग-अलग राज्यों में भर्तियां होती हैं जो राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड या SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से आयोजित की जाती हैं. यहां योग्यता इस प्रकार है-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य
- कुछ राज्यों में अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
- आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष है
- अधिकतम आयुसीमा 25 से 28 वर्ष (राज्य के अनुसार अलग-अलग)
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (How to Become SI)
SI बनने के लिए आमतौर पर इन स्टेप्स से गुजरना होता है-
- लिखित परीक्षा– सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और इंग्लिश
- फिजिकल टेस्ट (PET/PMT)– दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि
- मेडिकल टेस्ट– सामान्य स्वास्थ्य जांच
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट.
इसे भी पढ़ें- IGNOU June TEE Result 2025 OUT: इग्नू टर्म-एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी, Direct Link से देखें
सैलरी कितनी होती है? (SI Salary 2025 in Hindi)
सब-इंस्पेक्टर की सैलरी केंद्र और राज्य सरकार के अनुसार अलग हो सकती है. यहां औसतन सैलरी बताई जा रही है-
- वेतनमान: 35,400 से 1,12,400 (Level-6, 7th Pay Commission)
- प्रारंभिक सैलरी: 40,000 से 55,000 प्रति माह (DA, HRA और अन्य भत्तों सहित)
- अन्य लाभ: मेडिकल सुविधा, पेंशन, आवास, प्रोमोशन का अवसर.
इसे भी पढ़ें- BEd में इतने Score पर एडमिशन, BHU का पीजी स्पाॅट Round 2 Allotment रिजल्ट जारी, देखें CUTOFF
12वीं के बाद SI की तैयारी कैसे करें??
- शैक्षणिक तैयारी – सामान्य ज्ञान और गणित-रीजनिंग पर खास ध्यान दें.
- शारीरिक तैयारी – रोजाना दौड़ें, व्यायाम करें और खेलों में सक्रिय रहें.
- स्टडी मटेरियल – पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें.