27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पुलिस में SI कैसे बनें? Salary जान जाएंगे तो लगाने लगेंगे 5 किलोमीटर फटाफट दौड़

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो पुलिस की जाॅब आपकी पसंदीदा हो सकता है. अगर आप 12वीं पास या फिर ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको Sub Inspector कैसे बनें, SI बनने के लिए योग्यता और SI की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में जानना चाहिए. यहां आपके लिए How to Become SI and SI Salary 2025 की गाइड दी जा रही है.

How to Become SI and SI Salary 2025 in Hindi: देश की सेवा करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सपना अगर आप देखते हैं तो सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. राज्य की परीक्षाओं के अलावा केंद्र से भी पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं क्योंकि यह न सिर्फ एक सम्मानजनक पद है बल्कि नौकरी में स्थिरता, अच्छा वेतन और सामाजिक प्रतिष्ठा भी देता है. भारत में पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) का पद न केवल प्रतिष्ठित माना जाता है, बल्कि यह जिम्मेदारियों से भी भरा होता है. कई युवा इस पद पर नौकरी पाने का सपना देखते हैं. लेकिन इसके लिए कौन-सी योग्यता चाहिए और तैयारी कैसे करनी चाहिए? आइए विस्तार से समझते हैं.

पुलिस SI की नौकरी कैसे पाएं? (How to Become SI)

सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए भारत में अलग-अलग राज्यों में भर्तियां होती हैं जो राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड या SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से आयोजित की जाती हैं. यहां योग्यता इस प्रकार है-

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य
  • कुछ राज्यों में अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
  • आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष है
  • अधिकतम आयुसीमा 25 से 28 वर्ष (राज्य के अनुसार अलग-अलग)
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट.

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (How to Become SI)

SI बनने के लिए आमतौर पर इन स्टेप्स से गुजरना होता है-

  • लिखित परीक्षा– सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और इंग्लिश
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PMT)– दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि
  • मेडिकल टेस्ट– सामान्य स्वास्थ्य जांच
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट.

इसे भी पढ़ें- IGNOU June TEE Result 2025 OUT: इग्नू टर्म-एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी, Direct Link से देखें

सैलरी कितनी होती है? (SI Salary 2025 in Hindi)

सब-इंस्पेक्टर की सैलरी केंद्र और राज्य सरकार के अनुसार अलग हो सकती है. यहां औसतन सैलरी बताई जा रही है-

  • वेतनमान: 35,400 से 1,12,400 (Level-6, 7th Pay Commission)
  • प्रारंभिक सैलरी: 40,000 से 55,000 प्रति माह (DA, HRA और अन्य भत्तों सहित)
  • अन्य लाभ: मेडिकल सुविधा, पेंशन, आवास, प्रोमोशन का अवसर.

इसे भी पढ़ें- BEd में इतने Score पर एडमिशन, BHU का पीजी स्पाॅट Round 2 Allotment रिजल्ट जारी, देखें CUTOFF

12वीं के बाद SI की तैयारी कैसे करें??

  • शैक्षणिक तैयारी – सामान्य ज्ञान और गणित-रीजनिंग पर खास ध्यान दें.
  • शारीरिक तैयारी – रोजाना दौड़ें, व्यायाम करें और खेलों में सक्रिय रहें.
  • स्टडी मटेरियल – पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें.
Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel