BHU PG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने पीजी स्पॉट राउंड-2 अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 (Spot Round 2 Allotment) जारी कर दिया है. इसमें कई कोर्स का कटऑफ स्कोर कैटेगरी के हिसाब से जारी किया गया है. खास बात यह है कि इस राउंड में BEd प्रोग्राम में उम्मीदवारों को एडमिशन का अच्छा मौका मिला है. अब चयनित छात्र अपने एडमिशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. यहां आप BHU PG Admission 2025 में पीजी स्पाॅट Round 2 Allotment रिजल्ट देखें और एडमिशन प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.
BHU PG Admission 2025: स्पॉट राउंड-2 का रिजल्ट जारी
BHU ने पीजी कोर्सेज के लिए चल रही एडमिशन प्रक्रिया के तहत स्पॉट राउंड-2 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं. इस राउंड में कई विषयों में सीटें खाली थीं, जिन्हें अब भर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Delhi University में यूजी एडमिशन का एक और मौका, स्पॉट राउंड-1 प्रोसेस 25 अगस्त से शुरू
ऐसा है कटऑफ स्कोर (BHU PG Admission 2025)
संस्थान ने कई कोर्स की कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी की है. इस बार BEd (Bachelor of Education – Special Education in Languages) कोर्स में जनरल कैटेगरी में 160 स्कोर वाले उम्मीदवारों को सीट अलाॅट हुई है. इसके अलावा इस कोर्स के लिए ओबीसी कैटेगरी में 150 कटऑफ स्कोर रहा है. आप नीचे दिए गए लिंक से सभी कोर्स का कटऑफ स्कोर विस्तार से देख सकते हैं.
आगे क्या करना होगा? (BHU PG Admission 2025)
रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एडमिशन फीस जमा करने और रिपोर्टिंग प्रोसेस पूरा करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं करता है तो उसकी सीट अगले राउंड में ट्रांसफर हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Essay on Ganesh Chaturthi 2025 in Hindi: गणेश चतुर्थी पर निबंध कैसे लिखें? 300 शब्दों में ये है तरीका
Round 2 Allotment रिजल्ट कहां देखें? (BHU PG Admission 2025)
एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहां उन्हें सीट अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
Round 2 Allotment रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक से देखें

