14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT, IIM और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के ये हैं बड़े फायदे, मिलता है टॉप फैकल्टी से लेकर प्लेसमेंट तक

IIT, IIM and Central University Benefits: आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के अपने -अपने फायदे होते हैं. अगर आप इंजीनियरिंग और टेकनोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो आईआईटी सबसे अच्छा ऑप्शन है. अगर आपकी रुचि मैनेजमेंट और बिसनेस में है तो आईआईएम सही विकल्प रहेगा और अगर आप कम फीस में अच्छी सरकारी शिक्षा चाहते हैं तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी बढ़िया है.

IIT, IIM and Central University Benefits: भारत में हर साल लाखों छात्र बेहतर भविष्य के लिए आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. यहां से पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स को न सिर्फ अच्छी शिक्षा मिलती है, बल्कि भविष्य में अच्छी नौकरी के मौके भी मिलते हैं. हर संस्थान की अपनी खासियत होती है, जो स्टूडेंट्स को अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करती है. सही संस्थान का चयन करना स्टूडेंट्स की रुचि, लक्ष्य और मेहनत पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई के क्या-क्या फायदे हैं.

IIT में पढ़ाई के फायदे

आईआईटी भारत के सबसे पॉपुलर इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यहां इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और रिसर्च में देश की सबसे अच्छी शिक्षा दी जाती है. देश-विदेश से आए टॉप फैकल्टी के अनुभवी प्रोफेसर यहां पढ़ाते हैं. नए आविष्कार और स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाता है.

आईआईटी की डिग्री की सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में काफी मान्यता है. यहां टॉप टेक कंपनियां शानदार प्लेसमेंट पैकेज भी देती हैं. R&D और नई टेक्नोलॉजीज (AI,ML) में काम करने का अवसर भी मिलता है. आईआईटी में पढ़ाई करने से स्टूडेंट्स को तकनीकी ज्ञान, सोचने की क्षमता और करियर के बेहतरीन अवसर मिलते हैं.

IIM में पढ़ाई के फायदे

आईआईएम मैनेजमेंट और एमबीए के लिए भारत के सबसे अच्छे संस्थान माने जाते हैं. यहां स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट लीडर बनने की ट्रैनिंग, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और बिजनेस मैनेजमेंट जैसे स्किल्स सिखाएं जाते हैं. यहां केस स्टडी, कॉर्पोरेट इंटरैक्शन, लाइव प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप भी कराएं जाते हैं. IIMs से अच्छा प्लेसमेंट के साथ-साथ मल्टीनेशनल कंपनियों में हाई पैकेज की नौकरियां भी मिलती हैं. आईआईएम से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स मैनेजमेंट कंसल्टिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में बेहतर करियर बना रहे हैं.

Central University में पढ़ाई के फायदे

सेंट्रल यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है. आईआईटी और आईआईएम की तुलना में यहां पढ़ाई कम फीस में होती है. यहां साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, लॉ, मेडिकल और रिसर्च जैसे कई विषयों में पढ़ाई के ऑप्शन मौजूद होते हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की डिग्री की पूरे देश में वैल्यू होती है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च में भी ध्यान दिया जाता है. भारत में कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज ऐसे हैं जहां देश के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं.

आईआईटी, आईआईएम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के अपने-अपने फायदे होते हैं. अगर आप इंजीनियरिंग और टेकनोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो आईआईटी सबसे अच्छा ऑप्शन है. अगर आपकी रुचि मैनेजमेंट और बिसनेस में है तो आईआईएम सही विकल्प रहेगा और अगर आप कम फीस में अच्छी सरकारी शिक्षा चाहते हैं तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी बढ़िया है.

यह भी पढ़ें: अब डिग्री के लिए नहीं करना होगा 5 सालों तक वेट, देखें IIT का नया नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel