IIT Madras Exit Option With BSc Degree: इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी (Good News For BTech Student) है. अब IIT से ड्रॉप करने वाले स्टूडेंट्स को भी डिग्री मिलेगी. जी हां, IIT Madras ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत 3 साल की डिग्री पूरी करने पर आपको बीएससी की डिग्री मिल जाएगी. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है. इसका सीधा फायदा उन स्टूडेंट्स को मिलेगा, जो IIT से पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन किसीकारणवश कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स भी अब IIT से डिग्री लेकर निकलेंगे.
IIT Madras Exit Option With BSc Degree: 3 साल बाद छोड़ सकते हैं आईआईटी
आईआईटी मद्रास ने बीटेक छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एग्जिट ऑप्शन की सुविधा शुरू की है. अब वे छात्र जो किसी वजह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ना चाहते हैं या डिग्री पूरी करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, उन्हें 3 साल बाद बीएससी डिग्री के साथ कोर्स से बाहर निकलने का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए छात्रों को कुल 400 में से कम से कम 250 क्रेडिट पूरे करने होंगे.
When You can Drop IIT: कब से मिलेगी ड्रॉप करने की सुविधा?
आईआईटी की इस सुविधा का लाभ, वर्ष 2024 बैच में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 2027 से मिलना शुरू होगा. वहीं आईआईटी मद्रास ने सोचा है कि इस अकैडमिक सेशन से सीनियर स्टूडेंट्स को भी यह ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, बीएससी डिग्री चुनने से पहले छात्रों को कम से कम एक बार बीटेक डिग्री पूरी करने का प्रयास करना अनिवार्य होगा.
IIT BSc Degree: स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी की डिग्री
वहीं खबरों की मानें तो संस्थान फ्यूचर में स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी डिग्री देने की योजना पर भी काम कर रहा है. हालांकि, इसके लिए स्कोर तय करना पूरी तरह से विभाग के अधीन होगा. हर विभाग यह तय करेगा कि किसी विशेष स्पेशलाइजेशन के लिए कितने कोर क्रेडिट अनिवार्य होंगे.
IIT BSc Degree: आईआईटी से बीएससी डिग्री से क्या होगा फायदा?
जानकारों की मानें तो इस बीएससी डिग्री से स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा (Higher Education) के नए रास्ते खुलेंगे. स्टूडेंट्स MBA में एडमिशन ले सकते हैं या सिविल सेवा की तैयारी में जुट सकते हैं. जो छात्र बीटेक के दौरान तीन साल बाद एग्जिट ऑप्शन चुनेंगे, वे बाद में आईआईटी मद्रास की ऑनलाइन बीएस डिग्री में भी प्रवेश ले सकेंगे.
NEP 2020: नई शिक्षा नीति के तहत एजुकेशन को लचीला बनाने की कोशिश
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत डिग्री कोर्स को लचीला बनाया गया है, आप दो साल या तीन साल में भी कॉलेज से ड्रॉप ले सकते हैं और आपको आपके स्कोर के अनुसार सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दो साल पूरे करने पर Advanced Diploma, तीन साल पर सामान्य Bachelor’s Degree और चार साल की पढ़ाई पर ऑनर्स या ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री दिए जाने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है. वहीं अब IIT जैसा संस्थान में इस तरह का नियम लाने जा रहा है, जिसके तहत आप तीन साल में एग्जिट कर सकते हैं और आपको बीएससी की डिग्री मिलेगी.
यह भी पढ़ें- IIT BHU Mess Food: आईआईटी बीएचयू की थाली दिखा, यूट्यूबर ने दिया रियलिटी चेक

