27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

6 महीने में Cyber Expert बनने का है प्लान? ये ऑनलाइन कोर्स दे रहे Placement की गारंटी

Best Online Courses 2025: अगर आप 2025 में सिर्फ 6 महीने में साइबर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो अब आपके पास बेहतरीन विकल्प हैं. कई ऑनलाइन कोर्सेज प्लेसमेंट की गारंटी के साथ Ethical Hacking, Network Security और Cyber Laws में ट्रेनिंग दे रहे हैं. जानिए कौन-से कोर्स आपके करियर को दे सकते हैं रफ्तार.

Best Online Courses 2025 in Hindi: आज के डिजिटल दौर में साइबर सिक्योरिटी की मांग तेजी से बढ़ रही है. हर कंपनी चाहती है कि उसके डेटा और नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्सपर्ट हो. अगर आप भी कम समय में पढ़ाई कर अपने करियर को पंख देना चाहते हैं तो 6 महीने में एक साइबर एक्सपर्ट बन सकते हैं और आपका सपना पूरा हो सकता है. यहां आपको साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्स (Best Online Courses 2025) बताए जा रहे हैं जो प्लेसमेंट गारंटी भी देते हैं. ये कोर्स आपके लिए एक सुनहरा मौका हैं.

How to Become Cyber Expert क्यों जरूरी है?

Best Online Courses 2025 में साइबर सिक्योरिटी का मतलब है इंटरनेट, डाटा और सिस्टम्स को हैकर्स से बचाना. आज के समय में हर सरकारी, निजी संस्था और बैंकिंग सेक्टर को साइबर एक्सपर्ट की जरूरत है. यही कारण है कि इस फील्ड में स्कोप और सैलरी दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: सत्यवती कॉलेज में कितने CUET स्कोर पर एडमिशन? BA-Bsc वालों के लिए ऐसी है CUTOFF

साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए Best Online Courses 2025

How to Become Cyber Expert के लिए Best Online Courses 2025 की लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्स का नाम (Course Name)अवधि (Duration)मोड/लेवल (Mode/Level)प्लेसमेंट (Placement)विशेषताएं (Features)
Simplilearn – Post Graduate Program in Cyber Security6 महीने (6 Months)ऑनलाइन, लाइव क्लासेज (Online – Live Classes)गारंटीड इंटरव्यू (Guaranteed Interview)EC-Council का CEH सर्टिफिकेट (Certified Ethical Hacker)
Great Learning – Cyber Security Certificate Program6 महीने (6 Months)ग्रेजुएट/फाइनल ईयर स्टूडेंट्स (Graduates/Final Year Students)करियर सपोर्ट और रिज्यूमे बिल्डिंग (Career Support & Resume Building)Cisco और IBM जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप (Tie-up with Cisco & IBM)
upGrad – Advanced Certificate in Cyber Security6.5 महीने (6.5 Months)IIIT-Bangalore फैकल्टी (By IIIT-B Faculty)300+ हायरिंग पार्टनर्स (300+ Hiring Partners)24×7 मेंटर सपोर्ट (24×7 Student Mentor)
Coursera – Google Cybersecurity Certificate6 महीने (Self-paced)बिगिनर्स के लिए (For Beginners)Coursera Jobs पर स्किल-आधारित हायरिंग (Skill-based Hiring)गूगल से सर्टिफिकेट (Certificate from Google)
Internshala Trainings – Ethical Hacking Course6 हफ्ते से 6 महीने (6 Weeks to 6 Months)बिगिनर्स और स्टूडेंट्स के लिए (For Beginners & Students)इंटरनशिप्स और जॉब्स (Internships & Jobs via Internshala)प्रैक्टिकल असाइनमेंट और सर्टिफिकेट (Practical Assignments & Certificate)

Best Online Courses 2025: Placement और सैलरी का क्या स्कोप है?

  • Entry-level Cyber Expert की सैलरी: 3-6 लाख प्रति वर्ष
  • Experienced Professionals: 10-25 लाख तक जा सकती है

How to Become Cyber Expert: जाॅब प्रोफाइल

  • Ethical Hacker
  • Network Security Analyst
  • Cyber Security Engineer
  • SOC Analyst.

How to Become Cyber Expert: कौन कर सकता है ये कोर्स?

  • 12वीं पास स्टूडेंट (कुछ कोर्स के लिए Graduation जरूरी)
  • टेक्निकल बैकग्राउंड वाले
  • IT सेक्टर में करियर बनाना चाहने वाले
  • जॉब के साथ स्किल बढ़ाने वाले प्रोफेशनल्स.

नोट- Best Online Courses 2025 में साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्स की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

ट्रंप टैरिफ

अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लागू करने पर भारत को क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel