28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Civil Judge Exam: 12वीं के बाद कैसे बनते हैं सिविल जज, जानें एग्जाम से लेकर सैलरी तक की डिटेल्स

Civil Judge Exam: वकालत में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए जज बनना सबसे बड़ा सपना होता है. ऐसे में 12वीं के बाद सिविल कोर्ट में जज कैसे बनते हैं? इसके लिए कौन सी परीक्षा होती है और सिविल जज को सैलरी कितनी मिलती है ऐसे सवाल अक्सर सामने आते हैं. ऐेसे में आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं.

Civil Judge Exam: वकालत बेहद रोचक और जिम्मेदारी भरा क्षेत्र है. इसमें सिविल जज का पद अक्सर चर्चाओं में रहता है. भारत में जज बनने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. 12वीं के बाद सिविल जज बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती, इसके लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या और सिविल जज बनने के बाद सैलरी कितनी होती है. इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में देख सकते हैं.

Civil Judge Eligibility: सिविल जज के लिए योग्यता

सिविल जज बनने के लिए सबसे पहले 12वीं के बाद वकालत की डिग्री हासिल करनी होगी. इसके लिए 12वीं के पांच साल का बीए एलएलबी या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना होगा. लॉ ग्रेजुएशन के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) परीक्षा पास करनी होगी.

Work Experience for Civil Judge: कार्य अनुभव जरूरी

वकालत के क्षेत्र में कम से कम 7 साल का कार्य अनुभव रखने वाले ही सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि लॉ सब्जेक्ट में गहन जानकारी रखने वाले ही इसके लिए आवेदन के पात्र हैं. कुछ राज्यों में वकालत कार्य केस की डिटेल्स भी ली जाती है.

How to Become Civil Judge: कैसे बनते हैं सिविल जज?

सिविल जज पर पद भर्ती के लिए अलग-अलग राज्यों में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जाती है. जैसे बिहार में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से सिविल जज भर्ती परीक्षा होती है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में UPPSC की तरफ से UP PCS J परीक्षा आयोजित होती है.

सिविल जज भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होती है. प्रीलिम्स में सेलेक्ट होने वालों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होता है. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन होता है. तीनों स्तर की परीक्षा पास होने के बाद ज्यूडिशियल सर्विस में सेलेक्शन होता है.

Civil Judge Salary: कितनी होती है सिविल जज की सैलरी?

बिहार में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को पहले 5 साल के लिए जूनियर सिविल जज के पद पर तैनाती मिलती है. इस पद पर सैलरी 77,840 रुपये से 1,36,520 रुपये तक होती है. इसके बाद 5 साल के अनुभव पर एसीपी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती मिलती है. जिला जज के पद पर सेलेक्ट होने के बाद 1,44,840 रुपये से 1,94,660 रुपये तक सैलरी मिलती है.

Also Read :Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में हेडमास्टर की 2857 पदों पर वैकेंसी, बिना किसी परीक्षा के होगा सेलेक्शन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub