30.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Security Course: Internet की दुनिया में रहना है सेफ? साइबर सिक्योरिटी कोर्स है बेस्ट

Cyber Security Course: साइबर सिक्योरिटी आज के डिजिटल समय में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप ऐसा करियर चाहते हैं जो आगे चलकर भी काम आए, तो यह कोर्स आपके लिए बढ़िया है. इसमें आप इंटरनेट और मोबाइल की सुरक्षा, डेटा बचाने और हैकिंग से बचने के तरीके सीखते हैं. ये कोर्स आपको अच्छी नौकरी पाने में मदद करता है और आपके करियर को सुरक्षित बनाता है.

Cyber Security Course: साइबर सिक्योरिटी आज के डिजिटल समय में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. अगर आप अपने करियर को भविष्य के लिए सुरक्षित करना चाहते हैं, तो साइबर सिक्योरिटी का कोर्स आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स के माध्यम से आप इंटरनेट और डेटा की सुरक्षा, हैकिंग से बचाव और साइबर खतरों को समझने व रोकने की तकनीकों में एक्सपर्ट हो सकते हैं. यह कोर्स न केवल आपको तकनीकी कौशल सिखाता है, बल्कि एक स्थिर और आकर्षक करियर की राह भी खोलता है.

चाहे आप नौकरीपेशा हों या स्टूडेंट, साइबर सिक्योरिटी का यह कोर्स आपके फ्यूचर को मजबूत बनाने का सुनहरा अवसर देता है. साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाने के लिए कई कोर्स मार्केट में उपलब्ध हैं जिनके बारे में यहां देख सकते हैं.

Certified Ethical Hacker (CEH): सर्टिफाइड एथिकल हैकर

सर्टिफाइड एथिकल हैकर (CEH) एक ऐसा कोर्स और सर्टिफिकेशन है जो EC-Council द्वारा उपलब्ध किया जाता है. इसमें आपको सिखाया जाता है कि कैसे कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क में कमजोरियों को ढूंढकर उनकी सुरक्षा को बेहतर किया जाए. यह एक वैध और कानूनी तरीके से हैकिंग की तकनीकों का उपयोग करके साइबर हमलों से बचाव करने की ट्रेनिंग देता है. आसान भाषा मे कहें तो “अच्छा हैकर” कंपनियों को साइबर खतरों से बचाने में मदद करता है.

Eligibility Criteria of CEH : सर्टिफाइड एथिकल हैकर की योग्यता

ऑफिशियल ट्रेनिंग: EC-Council के किसी मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर , ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल (iClass) या किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन से CEH कोर्स पूरा करना होगा.

CEH कोर्स और परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अगर उम्मीदवार 18 वर्ष से कम उम्र का है, तो उसे निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे माता-पिता या कानूनी अभिभावक का लिखित कंसट लेटर). किसी मान्यता प्राप्त जैसे यूनिवर्सिटी से सपोर्टिंग लेटर भी होना जरुरी हैं.

CompTIA Security+

CompTIA Security+ एक भरोसेमंद साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन है, जो उन लोगों के लिए बनाया गया है जो IT सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी में करियर शुरू करना चाहते हैं. यह कोर्स आपको बुनियादी सिक्योरिटी स्किल्स सिखाता है, जैसे कि नेटवर्क को सुरक्षित करना, साइबर हमलों को पहचानना और सिस्टम की कमजोरियों को ठीक करना.

भारत में यह कोर्स इंडियन साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन (ICSS) द्वारा भी ऑफर किया जाता है. यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको सिखाता है कि कंप्यूटर और नेटवर्क को साइबर खतरों से कैसे बचाया जाए. यह बिगिनर्स के लिए सूटेबल है और सिक्योरिटी एनालिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर जैसे जॉब्स के लिए रास्ता खोलता है.

Eligibility Criteria of CompTIA Security+:कम्पटीए सिक्योरिटी+ की योग्यता

CompTIA Security+ के लिए कोई सख्त शैक्षिक या अनुभव की शर्तें नहीं हैं, CompTIA सलाह देता है कि आपके पास 2 साल का IT एडमिनिस्ट्रेशन का एक्सपीरियंस हो, जिसमें सिक्योरिटी पर फोकस हो.यह अनुभव नेटवर्किंग, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन या सिक्योरिटी से जुड़ा हो सकता है.इस कोर्स के लिए कोई विशेष डिग्री जरूरी नहीं है, लेकिन 10+2 या IT/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/डिग्री वालों को कोर्स समझने में आसानी होती है.

Age Limit: आयु सीमा

CompTIA Security+ के लिए कोई सख्त आयु सीमा नहीं है. CompTIA सुझाव देता है कि उम्मीदवार की उम्र कम से कम 13 वर्ष हो.इससे कम उम्र के उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए विशेष अनुमति (जैसे माता-पिता की सहमति) की जरूरत हो सकती है, जो लोकल रूल्स पर निर्भर करता है.

CISSP: सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिस्टमस सिक्योरिटी प्रोफेशनल

CISSP यानी सर्टिफाइड इनफॉर्मेशन सिस्टम्स सिक्योरिटी प्रोफेशनल, एक वर्ल्ड लेवल पर एप्रूव्ड साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन है, जो ISC2 नामक संगठन द्वारा प्रदान किया जाता है. यह कोर्स उन प्रोफेशनल्स के लिए है जो साइबर सिक्योरिटी में गहरी तकनीकी की जानकारी रखते हैं.यह आपको सिखाता है कि किसी आर्गेनाइजेशन के डेटा और सिस्टम को साइबर हमलों से कैसे सुरक्षित किया जाए, जोखिमों को कैसे रोका जाए, और एक मजबूत सिक्योरिटी प्रोग्राम कैसे बनाया जाए.

Eligibility criteria of CISSP: CISSP की योग्यता

CISSP के उम्मीदवार के पास कम से कम 5 साल का फुल-टाइम काम करने का चाहिए. कम से कम 35 घंटे प्रति सप्ताह, 4 सप्ताह तक काम करना एक महीने के अनुभव होना जरूरी हैं. CISSP की पढ़ाई करने के लिए छात्रों की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो, क्योंकि यह एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन है और इसके लिए वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत होती है. 18 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को विशेष अनुमति (जैसे माता-पिता की सहमति या शैक्षिक संस्थान से पत्र) की आवश्यकता हो सकती है, जो लोकल रूल्स पर डिमांड करता है.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

ये भी पढ़ें: Commerce स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट चॉइस, सिर्फ डिग्री नहीं करियर की सीढ़ी है BCom

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub