27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech Admission 2025: IIT, NIT और IIIT के लिए JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट इस दिन, ऐसा रहेगा प्रोसेस

BTech Admission 2025 के लिए JoSAA ने पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट की तारीख जारी कर दी है. यह लिस्ट छात्रों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर बनाई जाएगी और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी. मॉक लिस्ट का मकसद छात्रों को उनकी चॉइस सुधारने का मौका देना है. इसके बाद असली सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी.

BTech Admission 2025: JoSAA (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) ने काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस काउंसलिंग के माध्यम से देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI में एडमिशन दिया जाएगा. मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट के जरिए छात्र अपनी चॉइस भरने की रणनीति तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं (BTech Admission 2025) के लिए पूरा शेड्यूल और जरूरी बातें.

मॉक सीट अलॉटमेंट कब और कैसे होगा? (BTech Admission 2025)

  • पहली मॉक लिस्ट: 9 जून को दोपहर 2 बजे, जो छात्रों के 8 जून तक के भरे विकल्पों पर आधारित होगी.
  • दूसरी मॉक लिस्ट: 11 जून को दोपहर 12:30 बजे.
  • छात्र अपनी पसंदों को इसी आधार पर लॉक कर सकते हैं.

अंतिम तारीख और जरूरी प्रक्रिया (JoSAA Counselling 2025)

  • 12 जून, शाम 5 बजे: चॉइस भरने और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख.
  • 13 जून: JoSAA डाटा का मिलान और वेरिफिकेशन करेगा.
  • 14 जून, सुबह 10 बजे: पहला असली सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

लॉगिन कैसे करें? (JoSAA Counselling 2025)

  • JEE Main के छात्र: आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • JEE Advanced के छात्र: अपने एडवांस्ड एप्लिकेशन नंबर का इस्तेमाल करें.

सीट मिलने के बाद क्या करना होगा? (BTech Admission 2025)

  • जरूरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान करें.
  • रिपोर्टिंग के समय लॉक की गई चॉइस का प्रिंटआउट दिखाना अनिवार्य होगा.

सीट वापसी का ऐसा है प्रोसेस (BTech Admission 2025)

  • छात्र दूसरे से लेकर पांचवें राउंड तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं.
  • अंतिम राउंड से पहले ही ये ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: अगस्त में परीक्षा, जून में इस शुरू होगा एग्जाम सिटी चयन, कैंडिडेट्स को मिलेगा ये बड़ा मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel