NEET PG 2025 परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है. अब यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले यह 15 जून को दो शिफ्ट में होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद यह फैसला लिया गया है. यहां आप NEET PG 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं.
परीक्षा की नई तारीख और शिफ्ट (NEET PG 2025)
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने पुष्टि की है कि NEET PG परीक्षा 3 अगस्त को सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित होगी. पहले दो शिफ्ट में परीक्षा होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे समानता का उल्लंघन माना और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह
जून में इस दिन शुरू होगा एग्जाम सिटी सेलेक्शन (NEET PG 2025)
अब छात्रों को अपनी एग्जाम सिटी फिर से चुननी होगी. एग्जाम सिटी का चयन 13 जून से 17 जून 2025 तक किया जा सकेगा. यह प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगी. कैंडिडेट्स को केवल उन्हीं शहरों का विकल्प दिखेगा जहां सीटें उपलब्ध होंगी.
कंप्यूटर पर होगी परीक्षा (NEET PG 2025)
NEET PG 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और इसका आयोजन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मदद से किया जाएगा. इसके लिए देशभर के 250 शहरों में 1,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए करीब 60,000 लोग तैनात किए जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट का क्या था फैसला? (NEET PG 2025)
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से प्रश्नपत्रों का स्तर समान नहीं रहता और इससे छात्रों के बीच असमानता होती है. इसलिए इस बार परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Rinku Singh Priya Saroj Education: कितने पढ़े-लिखे हैं प्रिया सरोज और रिंकू सिंह? एक MP तो एक ‘Sixer King’