Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में हुई. इस खास मौके पर करीब 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. अब इनकी शादी 18 नवंबर 2025 को होने जा रही है. दोनों अलग-अलग काम को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पढ़ाई (Rinku Singh Priya Saroj Education) के बारे में.
क्रिकेट के सितारे की सफलता की कहानी (Rinku Singh Priya Saroj)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, रिंकू सिंह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने वाले मशहूर बल्लेबाज हैं. वह साल 2023 में सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई. इस प्रदर्शन ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने भारतीय T20 टीम में भी अपनी जगह बनाई और कई अहम मैचों में प्रदर्शन किया.
यहां से सांसद बनीं प्रिया सरोज (Rinku Singh Priya Saroj Education)
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की ओर से चुनाव जीतकर सांसद बनीं. वह सपा नेता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया को युवा राजनीति का उभरता चेहरा माना जा रहा है. सादगी, आत्मविश्वास और जमीनी जुड़ाव के कारण जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
Rinku Singh Priya Saroj Education in Hindi
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय सरकारी स्कूल से पूरी की और शुरू से ही क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे. आर्थिक स्थिति कठिन होने के बावजूद उन्होंने खेल में मेहनत से जगह बनाई. रिंकू सिंह ने 9वीं तक पढ़ाई की है. वहीं प्रिया सरोज ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक (BA) किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई (LLB) पूरी की.
यह भी पढ़ें- Speech on Birsa Munda in Hindi: ‘धरतीआबा’ बिरसा मुंडा पर भाषण ऐसे तैयार करें…मंच पर होगी अलग चमक