27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech Branches 2025: टॉप BTech ब्रांच…जिनसे मिलती है सबसे तगड़ी Salary

Best BTech Branches 2025: अगर आप 2025 में BTech में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो ब्रांच का चुनाव सबसे बड़ा सवाल है. कुछ ब्रांच हैं जिनमें न केवल प्लेसमेंट अधिक होते हैं बल्कि सैलरी भी शानदार मिलती है. इस आर्टिकल में जानें 2025 की टॉप BTech ब्रांचेज़ जो करियर को नई उड़ान देती हैं.

Best BTech Branches 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको बेस्ट कोर्स और ब्रांच के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स BTech में एडमिशन लेते हैं लेकिन अधिकतर के मन में एक ही सवाल होता है कि कौन सी ब्रांच सबसे बेहतर है? और किस ब्रांच में प्लेसमेंट और सैलरी सबसे अच्छी मिलती है? अगर आप 2025 में सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो यहां बताई गई टॉप 5 ब्रांच (Best BTech Branches 2025) आपके लिए सबसे शानदार विकल्प हो सकती हैं.

टॉप BTech ब्रांच (Best BTech Branches 2025)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, टॉप BTech ब्रांच (Best BTech Branches 2025) की जानकारी इस प्रकार है-

ब्रांच टॉप कॉलेजऔसत पैकेज (2024 INR)प्रमुख कंपनियांक्यों चुनें?
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)IIT Bombay, IIT Delhi, IIIT Hyderabad27.6 लाख/वर्षGoogle, Amazon, Microsoftसबसे ज़्यादा डिमांड, Software Dev, AI, Data Science के लिए बेस्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE)IIT Delhi, NIT Trichy20.5 लाख/वर्षQualcomm, Intel, SamsungEmbedded Systems, IoT और Chip Design में बड़े मौके
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)IIT Kanpur, IIT Roorkee18.6 लाख/वर्षNTPC, Siemens, BHELPSU और Automation सेक्टर के लिए जबरदस्त विकल्प
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)IIIT Hyderabad, NIT Surathkal20.1 लाख/वर्षIBM, Flipkart, TCS DigitalWeb Dev, Cloud, DevOps जैसे मॉडर्न फील्ड में सबसे आगे
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)IIT Madras, IIT BHU14.8 लाख/वर्षISRO, Tata Motors, L&TCore Engineering, Manufacturing और Defense में शानदार स्कोप.

नोट- Best BTech Branches 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

बेस्ट बीटेक ब्रांच क्यों चुनें? (Best BTech Branches 2025)

अगर आप 2025 में BTech करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अच्छा प्लेसमेंट और हाई सैलरी वाली ब्रांच चुननी होगी. इसके लिए आपको देखना होगा कि किस बीटेक ब्रांच की ग्लोबल डिमांड अधिक है. अच्छी ब्रांच के साथ सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IITs और NITs से पढ़ाई करने पर आपकी जॉब की संभावना और बेहतर हो जाती है.

यह भी पढ़ें- Bihar BEd Entrance Exam Result 2025 OUT: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025 OUT Soon: एसएससी जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर, Cutoff चेक करने के स्टेप्स यहां

यह भी पढ़ें- NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: एनवीएस नॉन टीचिंग की आंसर की जारी, इस Direct Link से देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel