27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: एनवीएस नॉन टीचिंग की आंसर-की जारी, इस Direct Link से देखें

NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नॉन टीचिंग पदों की भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. यहां आप आंसर-की चेक करने के साथ ही वैकेंसी की डिटेल और आगे का प्रोसेस जान सकते हैं.

NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नॉन टीचिंग पदों की भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोर चेक करने के लिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT चेक करने के बाद आगे के स्टेप्स देख सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा? (NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT)

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1377 पदों को भरा जाएगा. इसमें स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एमटीएस सहित कई नॉन टीचिंग पद शामिल हैं. यह परीक्षा 14 से 19 मई 2025 के बीच दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें- Bihar BEd Entrance Exam Result 2025 OUT: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025 OUT Soon: एसएससी जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर, Cutoff चेक करने के स्टेप्स यहां

NVS Non Teaching भर्ती 2025 (NVS Recruitment)

पोस्ट का नामकुल पद
फीमेल स्टाफ नर्स21
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर5
ऑडिट असिस्टेंट12
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर4
लीगल असिस्टेंट1
स्टेनोग्राफर23
कंप्यूटर ऑपरेटर2
कैटरिंग सुपरवाइजर78
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (HQ/RO)21
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JNV Cadre)360
इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर128
लैब अटेंडेंट161
मेस हेल्पर442
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)19
कुल पद1377

NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाएं.
  • Recruitment सेक्शन में जाएं और “Answer Key” पर क्लिक करें
  • NVS Non Teaching Answer Key 2025 लिंक को चुनें
  • अपनी पोस्ट सिलेक्ट करें
  • रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर Login करें
  • “Download Answer Key” और “Download Response Sheet” पर क्लिक करें
  • अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर की का मिलान करें और स्कोर देखें.

NVS Recruitment 2024 Answer Key OUT: डायरेक्ट लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel