21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT में कौन सी Branch से Government Jobs के भी मौके मिलते हैं? Admission से पहले देखें यहां

IIT BTech Admission 2025: IIT में एडमिशन लेने से पहले छात्रों के मन में सवाल रहता है कि कौन-सी ब्रांच से गवर्नमेंट जॉब के ज्यादा मौके मिलते हैं. खासकर BTech की कुछ ब्रांच जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सरकारी क्षेत्र में बेहतर अवसर देती हैं. जानें, एडमिशन से पहले किन ब्रांचों से करियर की संभावना बढ़ती है.

IIT BTech Admission 2025: IIT से बीटेक की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स सिर्फ प्राइवेट जाॅब्स ही नहीं सरकारी नौकरी का भी सपना देखते हैं. हालांकि सही जानकारी न होने पर स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना कर पड़ सकता है क्योंकि हर साल IIT के छात्र GATE के माध्यम से सरकारी सेक्टर में करियर बनाने की राह अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन-सी इंजीनियरिंग ब्रांच आपको सरकारी नौकरियों में सेलेक्शन के मौके देती है? अगर आप भी आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए बेस्ट ब्रांच बताई जा रही हैं.

IIT BTech Admission 2025: सिविल इंजीनियरिंग

IIT BTech Admission 2025 में अगर गवर्मेंट जाॅब की बात की जाए तो Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग) ब्रांच को बेस्ट माना जाता है. इस ब्रांच से पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आपको PSU जैसे AAI, HPCL, IOCL, NPCIL, ONGC, PowerGrid, THDC, NFL, NLC जैसी कंपनियों में सिविल इंजीनियर की पोस्ट पर जाॅब मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब

IIT BTech Admission 2025: मैकेनिकल इंजीनियरिंग

अगर आप आईआईटी में Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) ब्रांच से पढ़ाई कर रहे हैं तो यह सरकारी नौकरी के लिए दूसरा सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इस ब्रांच से पढ़ाई के बाद आप NTPC, BARC, NPCIL, BHEL, DRDO, IOCL, HPCL, ONGC, MDL जैसी कम्पनियों में मैकेनिकल इंजीनियर की पोस्ट पर सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

IIT BTech Admission 2025: (ECE-इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन)

Electronics & Communication Engineering (ECE / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन) ब्रांच से पढ़ाई करने वालों के लिए PSUs जैसे HPCL, AAI, NPCIL, NTPC, ECIL, PowerGrid, ONGC जैसी बड़ी कंपनियों में जाॅब्स के अच्छे अवसर मिलते हैं. 

बेस्ट Branch से Government Jobs

IIT BTech Admission 2025 में अन्य भी कई ब्रांच हैं जिनमें पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें Biotechnology Engineering के बाद BIRAC, IVCOL में नौकरी और Chemical, Electrical, Instrumentation, Computer Science, Metallurgical आदि ब्रांच के बाद ONGC, IOCL, AAI व Engineers India Ltd. GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करते हैं.

इसे भी पढ़ें- BEd और DElEd एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें अप्लाई | Chhattisgarh BEd DElEd Counselling

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel