UGC NET (यूनिवर्सिटी कमीशन नेशनल एलीजिबिलिटी टेस्ट) भारत की एक प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स हायर एजुकेशन, टीचिंग और रिसर्च के सेक्टर में सरकारी नौकरी के लिए एलीजिबल हो जाते हैं. यह एग्जाम खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए होते हैं , जो कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
यूजीसी नेट क्वालिफाई करने से सीधे नौकरी नहीं मिलती , लेकिन यह कैंडिडेट्स को असिस्टेंट प्रोफेसर , जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), गवर्नमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट और अन्य अकैडमिक विभाग में आवेदन करने का अवसर देती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूजीसी नेट एग्जाम (UGC NET Exam) के बाद सरकारी नौकरी के क्या-क्या अवसर हैं.
UGC NET Assistant Professor: असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें ?
असिस्टेंट प्रोफेसर एक सम्मानजनक गवर्नमेंट टीचिंग पोस्ट है, जो कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाने के लिए होता है. यूजीसी नेट एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स इस पद के लिए एलीजिबल हो जाते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है. असिस्टेंट प्रोफेसर की शुरुआती सैलरी लगभग 57,000 प्रति माह (7 th Pay Commission) होती है. कुछ वर्षों के बाद सैलरी लगभग 1,82,400 प्रति माह हो जाती है. इसके अलावा DA , HRA, TA और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं. अनुभव और रिसर्च कार्य के आधार पर प्रमोशन भी होता है, जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और उसके बाद प्रोफेसर पद में काम करने का मौका मिलता है.
UGC NET: PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग)
PSU वे सरकारी कंपनियां होती है, जिनका संचालन भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. UGC NET क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए कई PSU में , जैसे रिसर्च , HR, मैनेजमेंट , पॉलिसी और एनलिसिस जैसे पदों पर नौकरी करने के अवसर खुल जाते हैं.
ONGC, NTPC, IOCL, BHEL, GAIL और SAIL जैसे PSUs में जॉब करने का मौका मिलता है. यूजीसी नेट एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स PSU में HR Officier, मैनेजमेंट ट्रेनी, रिसर्च ऑफिसर, CSR ऑफिसर और पॉलिसी एनालिस्ट जैसे पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSU में शुरुआती सैलरी लगभग 40,000 से 70,000 प्रति माह होती है और अनुभव के साथ सैलरी 1 लाख प्रति माह हो जाती है.
UGC NET: सरकारी रिसर्च इंस्टीट्यूट में नौकरी
यूजीसी नेट क्वालिफाई करने के बाद केवल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि गवर्नमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट में भी नौकरी करने का अवसर मिलता है, जहां आप रिसर्चर, प्रोजेक्ट एसोसिएट और फेलो जैसे पोस्ट पर काम कर सकते हैं. CSIR लैब्स, ICSSR, DRDO, ISRO और BARC जैसे गवर्नमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट में जॉब करने का मौका मिलता है.
JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप)
JRF एक पॉपुलर गवर्नमेंट फेलोशिप है, जो यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से दी जाती है. JRF एक रिसर्च फेलोशिप है, जो PhD करते टाइम स्टूडेंट्स को रिसर्च करने के लिए स्टाइपेंड दी जाती है. JRF के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट, पॉलिसी रिसर्च और थिंक टैंक में करियर के विकल्प खुलते हैं.
यह भी पढ़ें- कम समय में ज्यादा स्कोर कैसे करें? जानिए CUET परीक्षा के लिए टिप्स

