CUET Exam Tips 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देश की प्रमुख सेंट्रल , स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का मुख्य माध्यम बन चुका है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होते हैं. ऐसे में सही स्ट्रैटिजी और तैयारी के बिना सफलता पाना मुश्किल है. आइए जानते हैं कि CUET एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स और ट्रिक्स (Trips and Tricks For CUET Exam) क्या हैं.
CUET Exam Tips: सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें
सीयूईटी के सिलेबस मुख्य रूप से क्लास 12वीं के एनसीईआरटी बुक (NCERT Book) पर आधारित होता है. सबसे पहले पूरे सिलेबस को समझें. हर टॉपिक को छोटे-छोटे भागों में बांटकर पढ़ना चाहिए. कमजोर टॉपिक्स में ज्यादा ध्यान देना चाहिए. CUET एग्जाम मुख्य रूप से 3 सेक्शन में बांटा गया है, जिसमें भाषा सेक्शन (Language Test), डोमेन सब्जेक्ट्स और जनरल टेस्ट होते हैं. हर सब्जेक्ट्स से 50 MCQ बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं. CUET एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होतें हैं.
CUET Exam Tips: मॉक टेस्ट और रिवीजन करें
पुराने क्वेश्चन और मॉक टेस्ट देने से पैटर्न समझ में आते हैं और टाइम मैनेजमेंट में भी सुधार आता है. लगातार मॉक टेस्ट और रिवीजन करने से गलतियों का पता चलता है. मॉक टेस्ट देने से कमजोर सब्जेक्ट्स ठीक होने लगते हैं. लगातार प्रैक्टिस, रिवीजन और टेस्ट देने से परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलते हैं.
CUET Exam Tips: सही स्टडी प्लान बनाएं
एक सही और मजबूत टाइम टेबल आपकी तैयारी को और आसान बना देता है. स्टूडेंट्स को रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए. हर सब्जेक्ट्स के लिए टाइम फिक्स कर लें और उसे नियमित रूप से फॉलो करें. अगर स्टूडेंट्स डिसिप्लिनड है तो सेल्फ स्टडी से इस एग्जाम की तैयारी की जा सकती है. आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी टीचर CUET परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं. इससे स्टूडेंट्स घर बैठे तैयारी कर सकते हैं.
CUET Exam Tips: भाषा सेक्शन की तैयारी
भाषा सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का नियमित प्रैक्टिस करना चाहिए. रोजाना अखबार और मैगजीन पढ़ने से भाषा में सुधार होता है. ग्रामर और शब्दावली (vocabulary) भाषा सेक्शन में महत्वपूर्ण रोल भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें :कॉमर्स फील्ड में लाखों की सैलरी, देखें टॉप Top High Paying करियर ऑप्शन

